ऋषभ पंत की होगी वापसी, तो 400 छक्के लगाने वाला होगा बाहर, लखनऊ के खिलाफ ऐसी होगी दिल्ली की प्लेइंग-XI
Published - 13 May 2024, 11:15 AM

Table of Contents
DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 में मैच नंबर 64 दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार 14 मई को खेला जाएगा. शुरुआती कुछ मुकाबले में दिल्ली का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. लेकिन बाद में दिल्ली ने अच्छी वापसी की.
टीम ने अब तक खेले गए 13 मैच में 6 मुकाबले अपने नाम किए है, जबकि 7 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला दिल्ली लखनऊ के खिलाफ खेलने वाली है. ऐसे में दिल्ली इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीतना चाहेगी. दिल्ली की टीम की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है.
DC vs LSG: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
- दिल्ली ने पिछला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेला था. इस मैच में ज़ैक फ्रेज़र और डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरुआत की थी. हालांकि वॉर्नर ने इस मैच में खासा प्रदर्शन नहीं किया और 2 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हुए.
- ऐसे में उनका पत्ता लखनऊ के खिलाफ साफ हो सकता है. ज़ैक फ्रेज़र और अभिषेक पोरेल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. ज़ैक फ्रेज़र ने अब तक खेले गए 8 मुकाबले में 41.25 की औसत के साथ 330 रन बनाए हैं, जबकि पोरेल 13 मैच में 269 रन बना चुके हैं.
DC vs LSG: मध्यक्रम में कप्तान की वापसी
- नंबर 3 पर शाई होप को मौका दिया जाएगा, जो अब तक अपनी छोटी-छोटी पारियों से कमाल कर रहे हैं. उन्होंने पिछले मुकाबले में भी आरसीबी के खिलाफ 29 रन बनाए थे.
- इसके अलावा लखनऊ के खिलाफ ऋषभ पंत की वापसी होगी, जिन्हें पिछले मुकाबले में एक मैच के लिए बैन कर दिया था. पंता का बल्ला भी इस सीज़न चमका है.
- उन्होंने अब तक खेले गए 12 मैच में 41.30 की औसत के साथ 413 रनों को अपने नाम किया है. लोअर मिडिल ऑर्डर में ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल मोर्चा संभाल सकते हैं. अक्षर ने भी पिछले मैच में अर्धशतक जमाया था. उन्होंने 39 गेंद में 57 रनों की पारी खेली थी.
गेंदबाज़ी विभाग में मुकेश और ईशांत का लोहा
- स्पिन गेंदबाज़ के रूप में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल अहम भूमिका में होंगे. दोनों इस सीज़न कमाल की गेंदबाज़ी कर रहे हैं. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में खलील अहमद, रासिख सलाम, इशांत शर्मा और मुकेश कुमार अहम गेंदबाज़ के तौर पर शामिल होंगे.
- पिछले मैच में भी रासिख और खलील ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 2-2 विकेट झटके थे. इसके अलावा मुकेश कुमार शानदार फ़ॉर्म में हैं और अब तक खेले गए 9 मैच में वे 16 विकेट चटका चुके हैं.
DC vs LSG: एलएसजी के खिलाफ डीसी की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, रासिख सलाम, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.
ये भी पढ़ें: चेन्नई में बनने जा रहा है एमएस धोनी का मंदिर, जहां की जाएगी ‘थाला’ की पूजा, CSK के इस खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा