"मेरे खिलाफ इस्तेमाल...", टेस्ट कप्तान नहीं बनाए जाने पर अश्विन का छलका दर्द, रोहित-द्रविड़ पर लगाए गंभीर आरोप

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
R. Ashwin Expressed his pain for not selecting as test captain

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट मैच चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ड्रॉप किए जाने के बाद भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने कई चौंका देने वाले बयान दिए हैं। इसके बाद से वे लगातार इस पर दुख जता रहे हैं। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने पहली बार टेस्ट कप्तान को लेकर खुलकर अपनी राय पेश की है। साथ ही उन्होंने कप्तान ना बन पाने पर अपना दुख जाहीर किया।

R. Ashwin ने ओवरथिंकर के टैग को लेकर दिया बयान

R. Ashwin

इंडियन एक्स्प्रेस के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने ‘ओवरथिंकर’ के टैग को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें नियमित रूप से खेलने का मौका मिलेगा तो वह ज्यादा नहीं सोचेंगे। उन्होंने (R. Ashwin) कहा,

“बहुत से लोगों ने मेरी मार्केटिंग की और मुझे कहा कि मैं एक ओवरथिंकर हूं। एक खिलाड़ी जिसको लगभग 15-20 मैच खेलने के लिए मिलते हैं, उसे मानसिक रूप से ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। एक व्यक्ति जो जानता है कि उन्हें केवल दो गेम मिलेंगे, वह सदमे जरूर रहेगा और जरूरत से ज्यादा सोचेगा।

यह मेरा सफर है, तो मुझे यही सूट करता है। अगर कोई मुझसे कहे, ‘तुम 15 मैच खेलने जा रहे हो, तुम्हारा ख्याल रखा जाएगा, प्लेयर्स की जिम्मेदारी तुम्हारी होगी, तुम लीडर होंगे, तो मैं ओवरथिंक नहीं करूंगा। तो आप बताइए कि मैं ज्यादा क्यों सोचूंगा?”

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

किसी को टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है: R. Ashwin

R Ashwin

उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर कोई खिलाड़ी ओवरथिंक करता है तो उस पर किसी को टिप्पणी करने का हक नहीं है। भारतीय अनुभवी स्पिनर (R. Ashwin) ने कहा,

“वास्तव में यह कहना अनुचित है कि कोई व्यक्ति अत्यधिक सोचता है क्योंकि उस व्यक्ति की यात्रा उसकी अपनी होती है। और किसी को भी इस पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।”

R. Ashwin के करियर पर पड़ा ओवरथिंक के टैग का असर?

R. Ashwin

जब रविचंद्रन अश्विन से ये पूछा गया कि क्या 'ओवरथिंक' के टैग से उनके करियर पर कोई असर पड़ा तो उन्होंने (R. Ashwin) बताया,

“यह टैग मेरे इस्तेमाल के लिए बनाया गया था, क्या यह बात सही नहीं है? जब लीडरशिप की बात मेरे तक आई, तो कुछ लोगों ने यह बातें मेरे खिलाफ इस्तेमाल की। कुछ ने कहा कि मेरा नाम पहली शीट पर नहीं होता, जब भारतीय टीम बाहर दौरे पर जाती है।”

गौरतलब यह है कि साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा देने के बाद विराट कोहली ने कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रोहित शर्मा को ऑलफॉर्मेट कप्तान घोषित कर दिया। इसके बाद केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को कप्तानी का दावेदार माने जाने लगा। इस बीच रविचंद्रन अश्विन को लेकर भी चर्चा होने लगी। हालांकि, ये मामला कभी भी खुलकर सामने नहीं आया। लेकिन अब अनुभवी खिलाड़ी ने इसको लेकर अपना दुख जाहीर किया।

यह भी पढ़ें: ‘ये मेरी आखिरी सीरीज है…’, संन्यास लेने का मन बना चुके हैं अश्विन, पत्नी को बताई दिल की बात

bcci indian cricket team Ravichandran Ashwin भारतीय क्रिकेट टीम