आर अश्विन ने बताया कैसे इंग्लैंड के खिलाफ जीत सकती है टीम इंडिया, पंत-कोहली को लेकर ये बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
WTC फाइनल में बने 23 बड़े रिकॉर्ड्स, हारकर भी विराट कोहली ने धोनी को पीछे छोड़ रचा इतिहास

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चेंपियनशिप होने वाली है. इस मुकाबले के बाद भारत-इंग्लैंड (Ind vs Eng) के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ेगी. लेकिन, विदेशी पिच पर किस टीम का पलड़ा भारी होगा इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. अब तक कई दिग्गज क्रिकेटर इस सीरीज में दबदबा बनाने वाली टीमों को लेकर भविषियवाणी कर चुके हैं. इसी बीच टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने बड़ा बयान दिया है. साथ ही जीतने की रणनीति को लेकर भी कुछ खुलासे किए हैं.

विराट का साथ देकर खिलाड़ी जीत सकते हैं टेस्ट सीरीज

R Ashwin

हाल ही में द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के साथ ही हुई बातचीत में जब उनसे ये सवाल किया गया कि, क्या भारत 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड को शिकस्त दे सकता है? तो इस सवाल का जवाब देते हुए आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि,

"इंग्लैंड अपनी पिचों पर अच्छा क्रिकेट खेलता है और इसका नमूना कई बार उन्होंने दिखाया है कि वे अपनी परिस्थितियों में कितने बेहतर हैं. जेम्स एंडरसन इसे उतना ही कठिन बना देंगे जितना कि इसके लिए हो सकता है. इंग्लैंड में परिस्थितियां काफी ज्यादा मायने रखती हैं. लेकिन, इस समय भारतीय टीम के पास जो अनुभव है, उसे हमें सही स्थिति में बरकरार रखना चाहिए. यदि दूसरे खिलाड़ी विराट कोहली के साथ खेलते हुए रन बनाते हैं तो हमारे पास जीतने का अच्छा मौका है."

फिलहाल लोगों को उम्मीद है कि, इस साल टीम इंडिया पूरी मजबूती के साथ इस टेस्ट सीरीज भी उतरेगी. क्योंकि फरवरी-मार्च में भारत ने इंग्लैंड को 3-1 से हराया था.

किसी भी टीम से जीत छीन सकते हैं पंत

publive-image

हालांकि इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेले गई 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत को 4-1 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दो शतक जड़ने के साथ ही 593 रन बनाए थे. इस हार के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए कई टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का भी नाम शामिल है. तो वहीं इसी साल भारत ने इंग्लिश टीम से बदला लिया. जिसमें आर अश्विन (R Ashwin) ने जबरदस्त भूमिका निभाई.

बयानबाजी के इस सिलसिले में टीम इंडिया के स्पिनर ने युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत की भी जमकर तारीफ की. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले टेस्ट चैंपियनशिप होना है. जिसका खिताब भारत के फैंस अपने खाते में आते हुए देखना चाहते हैं. टीम के सीनियर खिलाड़ी का मानना है कि, पंत ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी टीम से जीत छीनने की काबिलियत रखते हैं.

पंत का बल्ला उनके टैलेंट को निखारता है

publive-image

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से इस बारे में बात करते हुए आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि,

"हम सभी बेहतर तरीके से जानते हैं कि, ऋषभ पंत कैसा खिलाड़ी है. वह खेल को विपक्षी टीम से दूर ले जा सकता है. हमारे पास नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाजी करने और 5 गेंदबाजों को खेलने का मौका है. जो संयोजन के लिए बहुत जरूरी है. उनका स्वाभाविक बल्ला स्विंग और निडर दृष्टिकोण उन्हें एक खास खिलाड़ी और देखने लायक प्रतिभा बनाता है."

विराट कोहली ऋषभ पंत रविचंद्रन अश्विन