दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, आर अश्विन ने बीच आईपीएल से अपना नाम लिया वापस, जानिए वजह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
DC vs RR, STATS REVIEW: मैच में बने 8 रिकॉर्ड्स, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रच दिया इतिहास

कोरोना महामारी के जारी कहर के बीच आईपीएल 2021 का सीजन जारी है. इस वायरस की चपेट से क्रिकेटर्स भी अछूते नहीं रहे हैं. अब तक कई क्रिकेटर्स इसकी चपेट में आ चुके हैं. लेकिन, तसल्ली की बात ये है कि, लगभग सभी खिलाड़ी इस महामारी को मात दे चुके हैं. इस संक्रमण की स्थिति को और खतरनाक होते देख दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने बड़ा फैसला किया है.

आईपीएल के बीच अश्विन ने लिया बड़ा फैसला

R Ashwin

कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर की मार लोगों पर तेजी से पड़ रही है, जिससे सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि नामचीन लोग भी डरे हुए हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर अश्विन को सामने आई है. कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए दिल्‍ली कैपिटल्‍स के स्पिनर खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन से हट गए हैं.

इसकी जानकारी उन्होंने को खुद सोशल मीडिया पर दी है. आर अश्विन के अलावा अब इस खबर पर फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने भी ट्वीट का मुहर लगा दी है कि, उन्होंने इस सीजन से ब्रेक लेने का फैसला किया है. हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए आर अश्विन (R Ashwin) ने इसकी पूरी जानकारी दी है.

कोरोना काल में परिवार के साथ रहना चाहते हैं अश्विन

publive-image

आर अश्विन (R Ashwin) ने ट्वीट में लिखा है कि,

"मैं कल से (मंगलवार) इस साल के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और मैं इस मुश्किल वक्त में उनका साथ देना चाहता हूं. यदि चीजें सही दिशा में जाती है तो मैं वापसी की उम्‍मीद करता हूं".

इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने  भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए इस खबर को स्पष्ट किया है कि, वाकई आर अश्विन इस सीजन से ब्रेक ले रहे हैं. फ्रेंचाइजी ने ट्वीट में लिखा है कि,

"रविचंद्रन अश्विन ने कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में अपने परिवार का सपोर्ट करने के लिए IPL 2021 से एक ब्रेक लेने का फैसला किया है. वापसी के विकल्प के साथ चीजें बेहतर होनी चाहिए. हम दिल्ली कैपिटल्स उनका पूरा समर्थन करते हैं".

25 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरे थे अश्विन

publive-image

आर अश्विन (R Ashwin)  आखिरी बार 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरे थे. जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में अपने नाम कर लिया था. इस जीत के बाद ही अश्विन ने अपने फैंस के बीच इसका खुलासा किया था. इस सीजन में अपना 6ठा मुकाबला दिल्ली 27 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलने उतरेगी. हालांकि इस दौरान अश्विन प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्‍ली अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

View this post on Instagram

A post shared by Cricbuzz (@cricbuzzofficial)

रविचंद्रन अश्विन दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021 इंडियन प्रीमियर लीग 2021