R Ashwin की Anil Kumble के क्लब में हुई धमाकेदार एंट्री, ऐसा करनामा करने वाले बने दूसरे गेंदबाज

author-image
Shilpi Sharma
New Update
R Ashwin completed 300 wickets on Indian soil

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ)  के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले आर अश्विन (R Ashwin) के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है. इसी के साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले (Anil Kumble) के खास क्लब में भी शानदार एंट्री मारी है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने इस खास कामयाबी के साथ ही एक बार फिर से विदेशी बल्लेबाजों के लिए आफत साबित हुए हैं.

अनिल कुबंले के क्लब में हुई ऑफ स्पिनर की एंट्री

R Ashwin completed 300 wickets

भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम भारतीय ऑफ स्पिनर के सामने पूरी तरह से बेदम दिखी. कानपुर टेस्ट में जीत के करीब पहुंचने के बाद भी कीवी टीम इसे ड्रॉ कराने में कामयाब रहे. लेकिन, मुंबई टेस्ट में अश्विन पूरी तरह से विरोधियों पर हावी रहे. मैच के चौथे दिन उन्होंने जयंत यादव के साथ मिलकर टीम को ना सिर्फ बड़ी जीत दिलाई बल्कि अनिल कुंबले के खास क्लब में अपनी जगह भी बना ली.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविंचद्रन अश्विन (R Ashwin) ने आक्रामक प्रदर्शन किया. उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 14 विकेट झटके. कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने जहां 6 विकेट लिए.  पहली पारी में 82 रन देकर 3 विकेट चटकाए और भी दूसरी पारी में 35 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद मुंबई के वानखेड़े पिच पर खेले गए मैच में उन्होंने कुल 8 (4/8 & 4/34) विकेट अपने नाम किए.

अनिल कुबंले के बाद घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन

R Ashwin-Anil Kumble

इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच के चैथे दिन आखिरी विकेट लेकर उन्होंने भारतीय सरजमीं पर 300 विकेट लेने वाले क्लब में एंट्री मार दी है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले हैं. जिन्होंने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में कुल 350 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने ये कारनामा 63 मैचों में किया था.

वहीं दूसरे नंबर पर इस सूची में अब भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) का नाम दर्ज हो गया है. उन्होंने भारतीय सरजमीं पर कुल 300 विकेट पूरे कर लिए हैं. ये उपलब्धि उन्होंने 49 टेस्ट मैच में खेलते हुए हासिल की है. इसके अलावा ऑफ स्पिनर ने एक और कारनामा कर दिया है. वो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 5 टेस्ट में उन्होंने इस पिच पर 38 विकेट झटके हैं. वहीं अनिल कुंबले ने यहां पर 7 टेस्ट में 38 विकेट लिए हैं.

Anil Kumble r ashwin IND vs NZ Test Series 2021 IND vs NZ Mumbai test 2021