Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ महीनों के दौरान किसी युवा खिलाड़ी का कद सबसे ज्यादा बढ़ा है तो वो रिंकू सिंह हैं. अपने डेब्यू के बाद से ही मैच दर मैच निखरते जा रहे रिंकू को टी 20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल होने का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) ने एक ऐसा बयान दिया है जो रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए खतरा हो सकता है.
आर अश्विन ने क्या कहा?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन खेल के अलावा अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट से संबंधित विषयों पर राय रखने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने साउथ अफ्रीका में हो रहे अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे खिलाड़ी उदय सहारन (Uday Saharan) की तुलना रिंकू सिंह (Rinku Singh) की है जो इस युवा खिलाड़ी के लिए बड़ी बात है.
Rinku Singh के लिए हो सकते हैं खतरा
आर अश्विन ने कहा कि, 'अंडर 19 विश्व कप में उदय सहारन (Uday Saharan) भारत के लिए एक खोज की तरह है. हर मैच के बाद इस खिलाड़ी का कद बढ़ा है. इस खिलाड़ी ने जिस धैर्य और साहस का प्रदर्शन करते हुए और शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को अपनी कप्तानी में फाइनल में पहुँचाया है वो काबिलेतारिफ है. उसके धैर्य और खेल के प्रति जो नजरिया है वो पैसे से नहीं खरीदा जा सकता है. ये कुछ कुछ रिंकू सिंह (Rinku Singh) की तरह है जो हाल के दिनों में भारत के लिए शानदार फिनिशर बनकर उभरे हैं.'
कैसा रहा है प्रदर्शन ?
उदय सहारन ने अपनी कप्तानी में न सिर्फ भारतीय टीम को फाइनल में पहुँचाया है. भारत लगातार 5 वीं बार फाइनल में पहुँचा है. वहीं फाइनल में उसकी तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होनी है. बता दें कि अंडर 19 के फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से कभी नहीं हारा है.
बात उदय सहारन की करें तो इस खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में टीम की जरुरत के हिसाब से अपना खेल दिखाया है. फाइनल से पहले 6 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 389 रन बनाकर ये खिलाड़ी टूर्नामेंट का टॉप स्कोरर है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीउफाइनल में खेली उनकी 81 रन की पारी काफी यादगार रही थी.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को मिला दूसरा धोनी, 19 साल की उम्र में मचा रहा है तबाही
ये भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा से भी 2 कदम आगे हैं एमएस धोनी, करोड़ों कमाने के बावजूद अपने बड़े भाई को नहीं देते फूटी कौड़ी