IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत मार्च के आखिरी सप्ताह में होने वाली है. माना जा रहा है कि ये सीजन सीएसके को 5 बार IPL चैंपियन बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी का आखिरी साल हो सकता है. इस वजह से सीएसके (CSK) छठी बार आईपीएल का खिताब जीत अपने कप्तान को विदाई देना चाहेगी. इसी बीच अगले सीजन से पहले टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि उसे एमएस धोनी (MS Dhoni) की टक्कर का एक खिलाड़ी मिल गया है.
IPL 2024 में दिखेगा जूनियर धोनी
Aravelly Avanish
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वे हैं 19 साल के अरावेली अवनीश (Aravelly Avanish) . अवनीश उन चुनिंदा खिलाड़ियों में है जिन्हें इतनी कम उम्र में IPL का कांट्रैक्ट हासिल है. उन्हें सीसएके ने 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. अवनीश एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और खुद को धोनी जैसा बनाना चाहते हैं. IPL 2024 में सीएसके की तरफ से खेलते हुए दिख सकते हैं.
सपना सच होने जैसा
Aravelly Avanish
IPL 2024 के लिए सीएसके द्वारा खरीदे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अवनीश ने कहा कि, मुझे यकीन नहीं हुआ जब मैंने सुना कि सीएसके ने मुझे खरीद लिया है. मैं हमेशा से धोनी सर का फैन रहा हूँ. अब उनके साथ ड्रेसिंग रुम में समय बिताने का और उनकी कप्तानी में खेलने का मौका मुझे मिलेगा. ये एक सपने के सच होने जैसा है.
अंडर 19 विश्व कप खेल रहे
Aravelly Avanish
IPL 2024 से पहले अरावली अवनीश अंडर 19 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका में मौजूद हैं. इस मेगा टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से धोनी की झलक दिखाएगी. सीएसके को धोनी के बाद उन्हीं के जैसे एक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है. अवनीश इस जगह को भरपाते हैं या नहीं इसका पता आईपीएल के अगले सीजन में चल सकता है.
ये भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा से भी 2 कदम आगे हैं एमएस धोनी, करोड़ों कमाने के बावजूद अपने बड़े भाई को नहीं देते फूटी कौड़ी
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में खेलने के हकदार हैं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन अपने चहेते को मौका देने के चक्कर में रोहित-द्रविड़ बर्बाद कर रहे करियर