न्यूजीलैंड से मिली हार के 6 दिन बाद आया आर अश्विन को होश, खुद को ठहराया इस शिकस्त का सबसे बड़ा दोषी

R Ashwin: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 से हार के बाद बड़ा बयान देते हुए खुद को इस हार का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने 6 दिन बाद इस बारे में बात करते हुए...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
ash

R Ashwin: टीम इंडिया (Team India) को 92 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अपने घर में किसी टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 3-0 से क्लीप किया और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारतीय टीम की इस हार के बाद से ही कई खिलाड़ी आलोचकों के निशाने पर हैं। इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने कीवी टीम के खिलाफ मिली इस शर्मनाक हार पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में मिली हार का जिम्मेदार खुद को ठहराया है।

यह भी पढ़ेंः रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन युवराज की सिफारिश पर जय शाह ने भेज दिया साउथ अफ्रीका

अश्विन ने अपने सिर ली हार की जिम्मेदारी

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा, 

"मुझे खुद से बहुत उम्मीद रहती है। मैं ऐसा खिलाड़ी हूं जो कहता है कि जो कुछ भी गलत हुआ उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं। मैं इस श्रृंखला में मिली हार का बड़ा कारण रहा। मैं निचले क्रम के रन में योगदान नहीं दे सका। एक गेंदबाज के तौर पर मैं जानता हूं कि गेंदबाज के लिए रन बहुत जरूरी होते हैं। मैंने कई जगहों पर अच्छी शुरुआत की। लेकिन मैंने कुछ मौकों पर इसे गंवा दिया। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन यह काफी नहीं था।"

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार ने दिया निराशाजनक अनुभव

आर अश्विन (R Ashwin) ने इस हार के बाद मिले अनुभव को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, 

"हमें न्यूजीलैंड से 0-3 की हार का सामना करना पड़ा। मैंने कहीं पढ़ा था कि भारत में ऐसा कभी नहीं हुआ है। मेरे करियर और अब तक अनुभव में मैं जानता हूं कि जब हम खेलते हैं तो हमारे अंदर इतनी भावनायें नहीं होती हैं। लेकिन यह बहुत ही निराशाजनक अनुभव है जो कि सही शब्द है। पिछले दो या तीन दिन मैं इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूं, यह नहीं जान पा रहा।"

IND vs NZ टेस्ट सीरीज में R Ashwin का प्रदर्शन

कीवी टीम के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में अश्विन का प्रदर्शन उनकी क्षमता के मुताबिक नहीं रहा था। उन्होंने इस सीरीज में 41.22 की औसत से केवल नौ विकेट लिए। 63 रनों पर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। जबकि बल्लेबाजी में वह 51 रन ही बना पाए। भारत में खेलते हुए शायद ही कोई सीरीज उनके लिए ऐसी रही होगी।  

यह भी पढ़ेंः रोहित-विराट को पाकिस्तान भेजने का रिस्क नहीं लेगी BCCI, चैंपियंस ट्रॉफी में ये 18 खिलाड़ी गाड़ेंगे झंडा

r ashwin team india IND vs NZ