R Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) रांची में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट में बेहतरीन शुरुआत की. इस टेस्ट में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज आकाश दीप ने डेब्यू किया और उनका डेब्यू बहुत ही यादगार रहा. पहले ही सेशन में इस गेंदबाज ने डकेट, पोप और क्रॉले का विकेट लेकर भारतीय टीम की स्थिति मजबूत कर दी. लेकिन इसके बाद क्रीज पर अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) का जादू देखने को मिला और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ये खास शतक ठोक इतिहास रच दिया है.
R Ashwin ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा खास शतक
आर अश्विन (R Ashwin) ने रांची टेस्ट के पहले दिन के पहले सेशन में ही एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जिसे भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अभी तक कोई नहीं पा सका है. अश्विन ने जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) का विकेट लेते ही इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का 100 वां विकेट अपने नाम किया. किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले वे पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 23 वें टेस्ट में अश्विन ने ये उपलब्धि हासिल की है.
विकेटों के शतक के साथ ये खास रिकॉर्ड भी ऐश के है नाम
आर अश्विन (R Ashwin) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तो बने ही हैं. इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. इस टेस्ट के पूर्व इंग्लैंड के खिलाफ खेले 22 टेस्ट मैचों की 36 पारियों में 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए वे 1085 रन बना चुके हैं. किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ 100 विकेट के साथ ही 1000 टेस्ट रन बनाने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
ऐसा रहा है अब तक अश्विन का करियर
आर अश्विन (R Ashwin) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑफ स्पिनर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पूर्व खेले 98 टेस्ट मैचों में उन्होंने 500 विकेट झटके हैं. एक पारी के दौरान 34 बार 5 विकेट और एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा वे 8 बार कर चुके हैं. अश्विन भारत की तरफ से टेस्ट में अनिल कुंबले (619) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. देखना होगा कि वे कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ पाते हैं या नहीं. इसके अलावा टेस्ट में 5 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए वे 3308 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टी 20 वर्ल्ड 2024 से भी बाहर हुए मोहम्मद शमी, अब इस सीरीज में करेंगे वापसी
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के 21 मैचों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 2 टीमों के बीच होगी पहली भिड़ंत, समय में भी हुआ बड़ा बदलाव