R Ashwin: भारतीय टीम विश्व कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी, मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है. भारत और ऑस्ट्रलिया की टीमें मेगा इवेंट के पहले मैच में अपना आगाज़ जीत के साथ करना चाहेंगी, जिसके लिए दोनों टीमें खूब मेहनत कर रही है. हालांकि मैच से पहले आर अश्विन (R Ashwin )का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लंबे-लंबे छक्के मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.
R Ashwin ने छक्को की लगाई बौछार
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने के लिए भारतीय टीम अपना अभ्यास चेन्नई में कर रही है. इस दौरान आर अश्विन ने भी बल्लेबाज़ी में अपना हाथ अज़माया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आर अश्विन नेट में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. इस दौरान वह लगातार एक के बाद एक गगनचुंबी छक्के जड़ रहे हैं. बता दें कि अश्विन चेन्नई के लिए ही अपना फर्स्ट क्लास मैच खेलते हैं और चेपॉक उनका होमग्राउंड है. बहरहाल अश्विन का इस प्रकार से बल्लेबाज़ी करते हुए देख विरोधी ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ चुकी होगी.
Ravi Ashwin practicing of power hitting in nets.@ashwinravi99 #CWC23 #PAKvNED #soudshakeel #Rizwan #HarisRauf #ShubmanGill #Kohli #WorldCup2023 pic.twitter.com/0602OlN5SJ
— Yunus Khan (@physitalyunus) October 7, 2023
अक्षर पटेल की जगह मिला मौका
आपको बता दें कि अजीत अगरकर ने शुरुआती टीम इंडिया के दल में आर अश्विन (R Ashwin) को मौका नहीं दिया था. उनकी जगह पर अक्षर पटेल को मौका दिया गया था लेकिन अक्षर एशिया कप 2023 को दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी जगह पर आर अश्विन को टीम में मौका दिया गया था. उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहले मैच में 1 विकेट, जबकि दूसरे मैच में 4 विकेट अपने नाम किया था.
R Ashwin का शानदार करियर
आर अश्विन ने भारतीय टीम के लिए 94 टेस्ट मैच में 3185 रन बनाने के साथ 489 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा 115 वनडे मैच में घातक खिलाड़ी ने 707 रनों के साथ 155 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा 65 टी-20 मैच में उन्होंने 184 रन के अलावा 72 मैच अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने खत्म किया भारत के दूसरे धोनी का करियर, 29 साल की उम्र में संन्यास लेने की आई नौबत