R. Ashwin: 20 मई की रात को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले के स्टार राजस्थान के हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन रहे। जिस वजह से उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। उन्होंने इस मुकाबले में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया, जिसके बाद उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए खुलासा किया कि उनके अंदर इस धाकड़ खिलाड़ी की आत्मा ने प्रवेश कर लिया था। आइए जानते जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जो अश्विन (R. Ashwin) के अंदर समा गया था...
R. Ashwin ने अपने धाकड़ प्रदर्शन को लेकर किया बड़ा खुलासा
शुक्रवार की रात को कहले गए मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन की धाकड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालफाइ हो गई है। उन्होंने इस मैच बहुत ही शनदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा कि उनके अंदर दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर समा गए थे, जिस वजह से उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया। अश्विन ने बात करते हुए कहा,
"मेरे अपने अंदर डेविड वार्नर को समा लिया था। मैंने अच्छे से खेल को समझा है और मैं नई नई चीजें करता रहता हूं। मेरे पास ज्यादा ताकत नहीं है ऐसे में राजामनी और जुबिन भरूच को क्रेडिट जाता है। उन्होंने मेरा नेचर समझा है कि उनको पता है मैं हर गेम में एक जैसी बल्लेबाजी नहीं कर सकता। उन्होंने मुझे प्रेरणा दी और मैंने काफी प्रैक्टिस भी की है। मैं हर फ्रेंचाइजी के लिए अपना बेस्ट खेल खेलना चाहता हूं। यह उनके लिए सम्मान का प्रतीक है। खुश हूं कि अब हम प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं।"
CSK vs RR मुकाबले में ऐसा रहा R. Ashwin का प्रदर्शन
अगर इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी की बात करें तो, उन्होंने टीम के लिए 4 ओवर डाले। इन ओवर में उन्होंने 7 की इकानॉमी रेट से 1 विकेट चटकाई। अश्विन ने चेन्नई के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को एलबीडब्ल्यू आउट किया था। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 23 गेंदों में 2 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 40 रनों की नबाद पारी खेली। उनके इसी प्रदर्शन के दम पर राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालफाइ कर पाई।