New Update
मेजर लीग क्रिकेट 2024 (MLC 2024) को शुरू हुए काफी समय हो गया है। नौ जुलाई को टूर्नामेंट का छठा मैच हुआ, जिसमें लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स की भिड़ंत सिएटल ऑर्कास से हुई। टॉस जीतकर हेनरिक क्लासेन ने पहले बल्लेबाजी के लिए सुनील नरेन की अगुवाई वाली टीम को न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में सिएटल ओर्कास ने 19.5 ओवर में ही दिए गए टारगेट को हासिल कर लिया।
MLC 2024: जेसन रॉय के बल्ले ने काटा बवाल
- मेजर लीग क्रिकेट 2024 का छठा मुकाबला डैलस में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई लॉस एंजलिस की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर स्कोरबोर्ड पर 168 रन लगा दिए।
- जेसन रॉय ने ओपनिंग करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। सिएटल के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरें और अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उनकी उन्मुक्त चंद के साथ बेहतरीन साझेदारी हुई।
- दोनों ने दूसरे विकेट के लिए संयुक्त रूप से 42 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सका। जेसन रॉय ने 52 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 69 रन बनाए।
नाइट राइडर्स ने सेट किया 169 रन का टारगेट
- हालांकि, उनके बाद कप्तान सुनील नरेन, उन्मुक्त चंद और शाकिब अल हसन क्रमशः 5 रन, 18 रन और 7 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए।
- जब टीम की पारी लड़खड़ाने लगे तब डेविड मिलर संकटमोचक बनकर उभरे और उन्होंने तूफ़ानी पारी खेल स्कोर को आगे बढ़ाया। उनके बल्ले से नाबाद 44 रन निकले।
- आंद्रे रसल ने 10 गेंदों में 14 रन का योगदान दिया। सिएटल ओर्कास के लिए जमान खान और हरमीत सिंह ने दो-दो विकेट झटकी। कैमरण गेनन के हाथ एक विकेट लगी।
Quinton de Kock ने खेली धुआंधार पारी
- जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी सिएटल ओर्कास के बल्लेबाजों ने धुआंधार पारी खेल तबाही मचा दी। नौमान अनवर के नौ रन बनाकर पवेलीयन लौट जाने के बाद रायन रिकलटन और क्विंटन डी कॉक ने मोर्चा संभाल।
- सलामी जोड़ी (Quinton de Kock-Ryan Rickelton) ने लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी। दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए टीम को 19.5 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
- इस बीच रायन रिकलटन ने शतक और क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतक जमाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 152 रन की नाबाद साझेदारी हुई।
- रायन रिकलटन ने 103 रन जड़े, जबकि क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के बल्ले से 51 रन निकले। इसी के साथ टीम ने 19.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 169 रन बना दिए और नौ विकेट से मैच अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां