'पृथ्वी ने इसे हमारे लिए आसान बना दिया', MOM अवॉर्ड जीतने के बाद क्विंटन डी कॉक ने दिया चौंकाने वाला बयान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Quinton de Kock Man Of The Match in 15th IPL match 2022

आईपीएल 2022 के 15वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने इस मैच ताबड़तोड़ 80 रनों की पारी खेलते हुए अपनी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स को जबरदस्त शुरूआत दिलाई थी. इसक खास इनिंग के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है. क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की ये पारी ऐसे समय में आई जब केएल और लुईस पवेलियन लौट चुके थे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद उन्होंने अपनी पारी को लेकर क्या कुच कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

लखनऊ की जीत में अफ्रीकी बल्लेबाज ने निभाई शानदार भूमिका

 Quinton de Kock Innings vs DC

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 150 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को एक बेहतरीन शुरूआत की जरूरत थी और ये शुरूआत टीम को केएल राहुल के साथ क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)  ने दिलाई. केएल राहुल और अफ्रीकी बल्लेबाज के बीच पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाजों के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला और इसी का नतीजा था कि अंत में मैच दिल्ली के पक्ष में जाते जाते रह गया.

हालांकि काफी संघर्ष करने के बाद कुलदीप यादव ने टीम को पहली ब्रेक थ्रू 10वें ओवर में दिलाई. लेकिन, एक छोर से क्विंटन डी कॉक जमे रहे. अंत तक भले ही टीम को जीत दिलाने के लिए वो क्रीज पर नहीं टिक सके. लेकिन, 80 की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए उन्होंने बाकी खिलाड़ियों के सिर से रन बनाने का भार हल्का कर दिया था.

मैन ऑफ द मैच बने Quinton de Kock ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

 Quinton de Kock Man Of The Match Today

80 रन की जबरदस्त पारी खेलने के बाद क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)  को 2 फायदे हुए. उन्होंने इस लाजवाब पारी के साथ ही ऑरेंज कैप की रेस में शानदार एंट्री करते हुए सीधा दूसरे पायदान पर कब्जा कर लिया है. इसी के साथ मैच खत्म होने के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच के सम्मा से भी नवाजा गया. इस खास सम्मान के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए डी कॉक ने कहा,

"यह सिर्फ आपके सामने जो खेल रहा है, उस पर प्रतिक्रिया देने की बात थी. यह पीछा करने योग्य स्कोर था. आप पावरप्ले में अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और हम लक्ष्य का पीछा करने में ज्यादा आगे नहीं बढ़ना चाहते. विकेट हाथ में रखना जरूरी था.

पृथ्वी ने इसे आसान बना दिया, मेरे लिए मुझे भी लगा कि यह एक धीमी सतह है और गेंद ग्रिप कर रही थी. अगर हम 180 रनों का पीछा कर रहे होते तो मुश्किल होता लेकिन, हमारे गेंदबाजों को धन्यवाद."

IPL 2022 DC vs LSG 2022