15 साल पुराना महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड टूटा, तोड़ने वाला है हिटमैन का करीबी

author-image
Sonam Gupta
New Update
dhoni

क्रिकेट का खेल होता ही कुछ ऐसा है, जब भी खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं, तो कुछ नए रिकॉर्ड बनते हैं, तो वहीं कई पुराने रिकॉर्ड्स धराशाही हो जाते हैं। इस वक्त साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम, वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है, जहां वह ग्रोस इले में पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस बीच भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, एबी डिविलियर्स व शाहिद अफरीदी का एक बड़ा रिकॉर्ड छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये रिकॉर्ड तोड़ने वाला खिलाड़ी हैं अफ्रीका के Quinton de Kock।

Quinton de Kock ने रचा इतिहास

quinton de kock

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज Quinton de Kock ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक ने 141 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनका छठा टेस्ट शतक और सर्वोच्च स्कोर है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये शतक इतना खास क्यों है। दरअसल, डी कॉक ने 170 गेंदों का सामना करते हुए यह पारी खेली। जिसमें 7 छक्के व 12 चौके लगाए।

इन सात छक्कों के जरिए उन्होंने धोनी, अफरीदी और डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया। इन तीनों ने वेस्टइंडीज में वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक पारी छह-छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना रखा था और अब Quinton de Kock ने 7 छक्के लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बताते चलें, शाहिद अफरीदी ने 2005, महेंद्र सिंह धोनी ने 2006 और एबी डिविलियर्स ने 2010 में रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

साउथ अफ्रीका पड़ रही विंडीज पर भारी

quinton de kock

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन पहली ही पारी में विंडीज टीम पस्त नजर आई और वह सिर्फ 97 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद Quinton de Kock की 141 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 322 रन बनाए और 125 रनों की बढ़त बनाई। इसके बाद दूसरा पारी में भी मेजबान वेस्टइंडीज टीम घुटने टेकती नजर आ रही है।

महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया