IND vs SL मैच से पहले रोहित शर्मा को मिली बुरी खबर, टूट जाएगा करोड़ों भारतीयों का दिल
Published - 01 Nov 2023, 02:39 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें सभी मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारी है. टीम इंडिया मेगा इवेंट में अपना सातवां मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 नवंबर को खेलेगी. मेन इन ब्लू इस मैच को अपने नाम कर टूर्नामेंट की सातवीं जीत हासिल करना चाहेगी तो वहीं श्रीलंका अपनी तीसरी जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी. हालांकि इस मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर से उनके फैंस और करोड़ों भारतीय दिल एक साथ टूट सकते हैं.
टूट सकता है Rohit Sharma का रिकॉर्ड
दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने विश्व कप 2019 में अपने बल्ले से कोहराम मचाया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 81 की औसत के साथ गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 में 9 मैच खेलते हुए 648 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान हिटमैन ने 5 शतक के साथ-साथ एक अर्धशतक भी अपने नाम किया था. हालांकि रोहित शर्मा का पांच शतक बनाने का रिकॉर्ड अब विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका का एक दिग्गज खिलाड़ी तोड़ सकता है.
यह खिलाड़ी तोड़ सकता है रिकॉर्ड
दरअसल हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की, जिनका बाला विश्व कप 2023 में बढ़-चढ़कर बोल रहा है. डी कॉक अब तक 7 मैच में चार शतक अपने नाम कर चुके हैं. उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में वह आने वाले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 5 शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रोहित शर्मा का रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए उन्हें केवल एक शतक की जरूरत है, जबकि रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें दो शतक जड़ने पड़ेंगे. डी कॉक ने अपना चौथा शतक 1 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरा किया.
विश्व कप 2023 में Quinton de Kock का प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा