KBC में पूछा गया IPL 2023 से जुड़ा 6.40 लाख का सवाल, बच्चे-बच्चे को पता है जवाब! क्या आपको है मालूम?

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KBC में पूछा गया IPL 2023 से जुड़ा 6.40 लाख का सवाल, बच्चे-बच्चे को पता है जवाब! क्या आपको है मालूम?

आईपीएल 2023 (IPL) में धमाकेदार प्रदर्शन कर कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) काफी फेमस हो चुके हैं। इस सीजन  के दौरान गुजरात टाइट्ंस के खिलाफ खेली गई उनकी बल्लेबाज़ी को कोई नहीं भूल सका है। उन्होंने हार्दिक पंड्या के धुरंधरों को धुनाई कर एक ही ओवर में बैक टू बैक पांच छक्के जड़े और GT के जबड़े से जीत छिन केकेआर की झोली में डाल दी। वहीं, अब रिंकू सिंह (Rinku Singh) के इस प्रदर्शन की चर्चा अमिताभ बच्चन के प्रसिद्ध शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में भी होने लगी।

Rinku Singh को लेकर KBC में पूछा गया लाखों का सवाल

Rinku Singh And Nitish Rana

सोनी टीवी का प्रसिद्ध शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक नए सीज़न के साथ आ चुका है। बॉलीवुड के बादशाह अमितब बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो के पहले एपिसोड का प्रीमियर 14 अगस्त 2023 को हुआ। बिग बी इस प्रतियोगिता में इतिहास से लेकर भू विज्ञान तक जुड़े कई सवाल पूछते हैं। इसके अलावा क्रिकेट को लेकर भी कई सवाल इसमें पूछे जाते हैं।

वहीं, हाल ही के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा सवाल किया जिसको सुनकर क्रिकेट प्रेमियों का मन खुश हो गया। दरअसल, उन्होंने रिंकू सिंह (Rinku Singh) से जुड़ा एक प्रश्न किया। उन्होंने पूछा कि आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के किस बल्लेबाज ने एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे? और इसके ऑप्शन में था ए. आंद्रे रसेल, बी. नीतिश राणा, सी- रिंकू सिंह और डी. वेंकटेश अय्यर था।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Rinku Singh की पारी हुई फेमस 

Rinku Singh

गौरतलब है कि आईपीएल से जुड़ा इस सवाल की कीमत 6.40 लाख रुपये थी। हालांकि, इस प्रश्न को पढ़ने के बाद शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे इसका जवाब नहीं पता होगा। क्योंकि हर कोई इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ है कि आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने गुजरात टाइट्ंस के गेंदबाज यश दयाल की गेंद पर बैक टू बैक पांच छक्के जड़े थे। उन्होंने आखिरी ओवर में ये कमाल कर कोलकाता नाइट राइडर्स को हारे हुए मुकाबले में जीत दिलाई थी। रिंकू सिंह (Rinku Singh) की इस पारी ने राशिद खान की हैट्रिक पर भी पानी फेर दिया था।

IPL 2023 में बिखेरा था जलवा 

Rinku Singh

इस मैच की बात करें तो हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। हालांकि, बल्लेबाजों के किफायती प्रदर्शन के बूते टीम लक्ष्य के काफी नजदीक पहुंच गई।

आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 29 रन की दरकार थी और क्रीज़ पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) के साथ उमेश यादव मोर्चा संभाल रहे थे। पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल ले रिंकू सिंह को स्ट्राइक दी। इसके बाद युवा बल्लेबाज ने अपने क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया और आखिरी पांच गेंदों पर छक्के जड़ डाले। उन्होंने 21 गेंदों पर 48 रन की नाबाद पारी खेली।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team Rinku Singh Amitabh Bachchan