आईपीएल 2020 के 47वें मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने थी जिसमे हैदराबाद में अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली को 88 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद में 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 219 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी दिल्ली कैपिटल 19 ओवर में 131 रन पर सिमट गई। इसी क्रम में हम बात करेंगे आईपीएल के 47 मुकाबले खेले जाने के बाद कौन से खिलाड़ी फिलहाल ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में आगे हैं।
ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार
ऑरेंज कैप की रेस में केएल राहुल नंबर वन बने हुए हैं, केएल राहुल ने अब तक 12 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 595 रन बनाए, वहीं दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन 12 मैचों में 471 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर 12 मैचों में 436 रन बनाकर तीसरे स्थान पर है, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 11 मैचों में 415 रन बनाकर चौथे स्थान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार क्रिकेटर फाफ डू प्लेसिस 12 मैचों में 401 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें स्थान पर है।
आईपीएल के 47वें मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो शिखर धवन मैच के दौरान बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए, वही सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर से 34 गेंद पर 66 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। मुकाबले में वॉर्नर ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए।
पर्पल कैप की रेस में रबाडा नंबर वन
पर्पल कैप की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अभी भी नंबर वन बने हुए हैं, रबाडा अब तक 12 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 23 विकेट झटके, किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी 12 मैचों में 20 बल्लेबाजों को आउट करके इस रेस में दूसरे स्थान पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान की पर्पल कैप की रेस में एंट्री हो गई है 12 मैचों में 17 विकेट झटककर तीसरे स्थान पर हैं, राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर 12 मैच में 17 विकेट झटककर चौथे स्थान पर एवं मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह 11 मैच में 17 विकेट झटककर इस रेस में पांचवें स्थान पर है।
आईपीएल के 47वें मुकाबले में गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो मुकाबले में रबाडा को एक भी विकेट नहीं मिला जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान ने मुकाबले में 4 ओवर में 7 रन खर्च करके तीन बल्लेबाजों को आउट किया जिसके साथ ही वह इस साल पर्पल कैप की रेस के प्रबल दावेदारों में शामिल हो गए।
कल हो सकता है बड़ा बदलाव
आईपीएल के आगामी मुकाबले में मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टीमें आमने-सामने होंगी, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की दावेदारी को मजबूत कर सकते हैं जिसमें मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह खेलते नजर आएंगे, वहीं आरसीबी के कप्तान विराट कोहली एवं स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश में होंगे।