RR vs PBKS Toss: टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर ने चुनी बल्लेबाजी, संजू की हुई वापसी, प्लेइंग-XI में बड़े बदलाव के साथ उतरी दोनों टीमें
Published - 18 May 2025, 02:58 PM | Updated - 18 May 2025, 03:32 PM

Table of Contents
RR vs PBKS Toss Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 59वां मैच (RR vs PBKS) पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला जाना है। इस मैच की मेजबानी राजस्थान रॉयल्स कर रही है। टूर्नामेंट में राजस्थान का सफर खत्म हो चुका है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम को प्ले-ऑफ की रेस में शामिल है। इसलिए पंजाब के लिए ये मैच काफी अहम रहने वाला है। मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उतरे। जहां पर दोनों की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया जो श्रेयस अय्यर के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए कप्तान संजू सैमसन को गेंदबाजी का न्योता दिया।
RR vs PBKS: टॉस जीतकर पंजाब ने चुनी बल्लेबाजी

आईपीएल 2025 के 59वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला जा रहा है। ये मैच राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। जहां पर दोनों की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया जो श्रेयस अय्यर के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए कप्तान संजू सैमसन को गेंदबाजी का न्योता दिया। दिलचस्प बात ये रही कि कप्तान संजू सैमसन की वापसी हो चुकी है।
RR vs PBKS के बीच किसका पलड़ा है भारी
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मौजूदा समय में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का पलड़ा काफी भारी है। इस सीजन पंजाब किंग्स ने काफी शानदार परफॉर्म किया है। लेकिन अगर इतिहास देखें, तो पता चलता है कि राजस्थान रॉयल्स ने ज्यादा जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच में कुल 29 मैच खेले गए हैं। जिसमें पंजाब किंग्स को सिर्फ 12 मैचों में जीत मिली है, जबकि राजस्थान रॉयल्स को 17 मैचों की जीत हासिल हुई है। इस सीजन जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तो राजस्थान ने 50 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।
क्या हुए प्लेइंग-11 मे बदलाव
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के बात करें, तो संजू सैमसन ने टीम में दो बदलाव किए हैं। नीतीश राणा के स्थान पर वो खुद टीम में शामिल हुए हैं। वहीं, जोफ्रा आर्चर की जगह क्वेना मफाका को शामिल किया गया है। इसी के साथ ही पंजाब किंग्स के बारे में बात करें, तो मिचेल ओवेन, मार्को जेनसन और अज़मतुल्लाह उमरज़ई को टीम में शामिल किया गया है।
RR vs PBKS: जानिए दोनों मैचों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
ये भी पढ़ें- आरसीबी को क्वालीफाई करने के लिए ये समीकरण सही साबित करने होंगे
Tagged:
Sanju Samson rajasthan royals INDIAN PREMIER LEAGUE IPL 2025 PUNJAB KINGS RR vs PBKS Shreays Iyerऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर