IPL 2023: पंजाब किंग्स ने एक बार फिर ऑक्शन से पहले Wasim jaffer को जोड़ा अपने साथ, खिलाड़ियों की सौंपी यह खास ज़िम्मेदारी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Wasim Jaffer has been appointed as Punjab Kings' batting coach.

IPL 2023: पंजाब किंग्स ने एक बार फिर ऑक्शन से पहले Wasim jaffer को जोड़ा अपने साथ, खिलाड़ियों की सौंपी यह खास ज़िम्मेदारी∼

Punjab Kings: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोची में किया जाएगा. लेकिन इसके पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी रिलीज और रिटेन किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है. इस बार कुछ टीमों ने अपने बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर लोगों को हैरान कर दिया है. वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो प्रीति जिंटा की इस स्वामित्व वाली टीम ने अपने 9 खिलाड़ियों की इस बार ऑक्शन से पहले छुट्टी कर दी है. इस लिस्ट में मयंक अग्रवाल का भी नाम शामिल है. वहीं अब आईपीएल 2023 से पहले पंजाब (Punjab Kings) ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वसीम जाफर को अपनी टीम से जोड़ा है.

वसीम जाफर को Punjab Kings ने दी यह अहम जिम्मेदारी

Punjab Kings-Wasim Jaaffer

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ वसीम जाफर को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के लिए अपना बैटिंग कोच नियुक्त किया है. जाफर पहले भी पीबीकेएस के साथ कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं. ऐसे में उनकी एक बार फिर टीम में एंट्री हुई है.

पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने आधिकारिक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की सूचना अपने फैंस को दी है. जिसकी कैप्शन में उन्होंने लिखा,

"जिसका था बेसब्री से इंतज़ार, हमारे नए बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर"

आईपीएल 2022 में छठे पायदान पर किया था खत्म

Punjab Kings

आईपीएल 2022 पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए इतना अच्छा नहीं रहा. टीम का पिछला सीज़न काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. पीबीकेएस टॉप 4 में अपनी जगह बनाते-बनाते रह गई. मयंक अग्रवाल के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स आईपीएल के 15वें सीज़न में खेले गए 14 मुकाबलों में से 7 में जीत हासिल कर पाई थी. जिसके चलते उन्होंने अंक तालिका में 14 पॉइंट्स के साथ छठे पायदान पर अपना सीज़न खत्म किया था. ग़ौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के भी 14 ही पॉइंट थे. लेकिन बेहतर रन रेट होने के चलते उन्होंने पांचवे स्थान पर अपना सीज़न खत्म किया.

यह भी पढ़े: ‘सब ठीक है…’, CSK में रिटेन होने के बाद रविंद्र जडेजा ने एमएस धोनी के साथ शेयर की फोटो, चेन्नई के साथ मनमुटाव पर लगाया विराम

ipl wasim jaffer PUNJAB KINGS PBKS IPL 2023