IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, इस दिग्गज ने दिया कोच पद से इस्तीफा
Published - 07 Oct 2025, 12:23 PM | Updated - 07 Oct 2025, 12:25 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन (IPL 2026) से पहले, पंजाब किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके मुख्य कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नए सीजन से कुछ महीने पहले ही इस अप्रत्याशित इस्तीफे ने फ्रैंचाइजी के खेमे में खलबली मचा दी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फैसले के पीछे आंतरिक चर्चा और टीम का प्रदर्शन हो सकता है। प्रबंधन अब टीम को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर विकल्प की तलाश में है। इस अचानक बदलाव ने एक बार फिर आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले पंजाब किंग्स की स्थिरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका
पंजाब किंग्स फ्रैंचाइजी को एक बड़ा झटका लगा है, जब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील जोशी ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) सीजन से पहले टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है।
टीम में स्पिन विभाग को मजबूत करने की मंशा से पंजाब फ्रैंचाइजी से जुड़े सुनील जोशी ने अपने कार्यकाल में कई युवाओं को प्रशिक्षित किया था। जिसका फायदा मैदान पर दिख भी रहा था। ऐसे में अचानक उनका इस्तीफा आश्चर्य की बात है। खासकर ऐसे समय में जब फ्रैंचाइजी आगामी नीलामी के लिए अपनी कोर टीम तैयार कर रही है।
पंजाब किंग्स, जो पिछले कुछ वर्षों से निरंतरता के लिए संघर्ष कर रही है, को अब कोचिंग की इस महत्वपूर्ण कमी को पूरा करने के लिए एक उपयुक्त विकल्प की तलाश करनी होगी। साथ ही नये स्पिन कोच के साथ युवाओं के तालमेल के समिकरण को भी समझना होगा।
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, RCB का खिलाड़ी बना कप्तान
बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शामिल होने की संभावना
इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सुनील जोशी के बेंगलुरु स्थित "बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस" में शामिल होने की संभावना है, जहां वे भारत की अगली पीढ़ी के स्पिन प्रतिभाओं को तैयार करने में अपना योगदान दे सकते हैं।
भारत के राष्ट्रीय चयनकर्ता और स्पिन सलाहकार के रूप में कार्य कर चुके जोशी का अनुभव उन्हें बीसीसीआई के कोचिंग ढांचे में एक मूल्यवान एसेट बनाता है। आईपीएल की भूमिका से हटने का उनका निर्णय भारतीय क्रिकेट के विकास में में एक बड़ा और अहम किरदार निभाने की मंशा से प्रेरित हो सकता है।
अगर यह कदम सफल होता है, तो यह पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर के लिए फ्रैंचाइजी क्रिकेट से हटकर भविष्य के अंतरराष्ट्रीय सितारों को निखारने पर ध्यान केंद्रित करने में एक महत्वपूर्ण बदलाव होगा।
IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स के सामने एक और चुनौती
पंजाब किंग्स के लिए, जोशी का जाना नये सीजन की तैयारियों के बीच एक चुनौती की तरह है। फ्रैंचाइजी में कोचिंग और नेतृत्व, दोनों ही भूमिकाओं में बार-बार बदलाव हुए हैं, जिससे टीम की स्थिरता प्रभावित हुई है। ऐसे में प्रशंसक भी टीम में लगातार बदलाव से प्रदर्शन पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंतित हैं।
इस झटके के बावजूद पंजाब किंग्स फ्रैंचाइज़ी की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना होगी कि नई नियुक्ति उनके दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप हो और आगामी सीज़न के लिए एक मज़बूत, संतुलित टीम बनाने में मदद करे।
ये भी पढ़ें- रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन दिल्ली टेस्ट में मौका देने की जिद्द पर अड़े कोच गंभीर
Tagged:
bcci PUNJAB KINGS Indian Premier League (IPL) Sunil Joshi IPL 2026 BCCI’s Centre of Excellence