IPL 2023 के पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए अच्छी खबर है. अबतक IPL का खिताब जीतने में नाकाम रही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) जहां 16 वें सीजन में खिताब जीतने के लिए जोरदार तैयारी कर रही है वहीं पंजाब के एक बल्लेबाज ने मुंबई में खेले जा रहे एक टूर्नामेंट में ऐसी पारी खेली है जिसने सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. हम बात कर रहे हैं IPL में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) की.
55 गेंदों में 161 रन
पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने नवी मुंबई में खेले जा रहे डी वाई पाटिल टी 20 कप में सीएजी टीम की तरफ से खेलते हुए इनकम टैक्स टीम के खिलाफ 55 गेंदों में 161 रनों की तूफानी पारी खेली. 22 साल के प्रभसिमरन (Prabhsimran Singh) ने अपनी पारी में 17 छक्के और 9 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 292.73 रहा. प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) की इस तूफानी पारी के दम पर सीएजी टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 267 का विशाल स्कोर खड़ा किया.
लगातार आग उगलता बल्ला
प्रभसिमरन सिंह ने हाल के दिनों में कई ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं. 161 की पारी के पहले सिंह ने 38 गेंदों पर 94 और बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ 35 गेंदों पर 75 रनों की तूफानी पारी खेल चुके हैं. प्रभसिमरन की ये तूफानी पारियां उन्हें इस साल IPL में पंजाब किंग्स की तरफ से बड़ा और नियमित मौका दिला सकती हैं.
IPL में दिखाना होगा कमाल
प्रभसिमरन सिंह को पंजाब किंग्स ने 2019 में 60 लाख रुपये में खरीदा था. इसके बाद पिछले सीजन में उन्हें रिटेन भी किया था. IPL में प्रभसिमरन को अबतक पंजाब की तरफ से 6 मैच खेलने का मौका मिला है जिसमें उनके बल्ले से 64 रन निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 16 रहा है. घरेलू क्रिकेट में प्रभसिमरन का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. 11 फर्स्ट-क्लास मैचों में उन्होंने 689 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहे हैं. 24 लिस्ट-A मैचों में उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतकों की बदौलत 664 रन बनाए हैं.