IPL 2024 से पहले पंजाब किंग्स के खिलाड़ी की खुली किस्मत, अचानक बना दिया गया कप्तान
Published - 05 Nov 2023, 12:23 PM

Table of Contents
Punjab Kings: विश्व कप 2023 में पंजाब किंग्स के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं लेकिन उनका प्रदर्शन इस मेगा इवेंट में अच्छा नहीं रहा है. पंजाब किंग्स के जॉनी बेयरेस्टो, सैम कुर्रन, लियाम लिविंग्सटन जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए विश्व कप खेल रहे हैं लेकिन उनका और इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा. इंग्लैंड विश्व कप से बाहर भी हो चुकी है. इसी बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के एक खिलाड़ी की किस्मत चमकी है और उसे कप्तान बना दिया गया है.
इस टीम की कप्तानी सौंपी गई
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Sikandar-Raza-4.jpg)
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाड़ी और दिग्गज ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को जिंब्बावे टीम (Zimbabwe Cricket Team) का कप्तान बना दिया गया है. सिकंदर को टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई है. 2024 में टी 20 फॉर्मेट का विश्व कप खेला जाना है जो अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है. जिंबाब्वे अभी इस टूर्नामेंट के लिए क्ववालिफाई नहीं कर सकी है.
हाल में टीम को नामीबिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. इसी वजह से जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने रजा को कप्तानी सौंपी है. संभवत: सिकंदर रजा इस जिम्मदारी को अच्छी तरह निभाते हुए टीम को विश्व कप का टिकट दिलाने में सफल रहेंगे.
सिकंदर रजा का करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Sikandar-Raza-2-1.jpg)
37 साल के पाकिस्तान मूल के सिकंदर रजा (Sikandar Raza) 2013 से जिंबाब्वे के लिए खेल रहे हैं. एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलने वाले रजा अब तक 17 टेस्ट, 136 वनडे तथा 71 टी 20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में 1187 रन 34 विकेट, वनडे में 4089 रन तथा 85 विकेट तथा टी 20 में 1436 रन और 42 विकेट रजा के नाम दर्ज हैं. इस शानदार आंकड़े और उनकी क्षमता को देखते हुए ही उन्हें टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई है.
पंजाब किंग्स के लिए कैसा रहा प्रदर्शन?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Sikandar-Raza-.jpg)
सिकंदर रजा (Sikandar Raza) एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. दुनियाभर के प्रतिभाओं को मौका देने वाली IPL में रजा कि एंट्री काफी देर से हुई. IPL 2023 से पहले हुई निलामी में सिकंदर को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 50 लाख रुपए में खरीदा था. इस सीजन में उन्हें 7 मैच खेलने को मिले जिसमें 139 रन बनाने के साथ साथ उन्होंने 3 विकेट झटके.
Tagged:
Sikandar Raza zimbabwe cricket team PUNJAB KINGS