IPL 2024: प्रीति जिंटा ने फिर अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, इस खिलाड़ी को रिटेन करके कर ली हारने की तैयारी

author-image
Nishant Kumar
New Update
IPL 2024: प्रीति जिंटा ने फिर अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, इस खिलाड़ी को रिटेन करके कर ली हारने की तैयारी

IPL 2024 - Punjab Kings: आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन अगले महीने दिसंबर में होने वाला है. इसके लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. नीलामी से पहले सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिलीज और रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. इसी कड़ी में प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली पंजाब किंग्स ने भी अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस दोरान  टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को रिटेन किया है, जिसका प्रदर्शन पिछले सीजन में बेहद निराशाजनक रहा था. लेकिन टीम एक बार फिर उनके साथ चली गई है. कोन ये खिलाड़ी आइए आपको बताते है..

Punjab Kings ने इस खिलाड़ी को IPL 2024 के लिए किया रिटेन

Sam Curran

दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024 ) के मिनी ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings )ने एक बार फिर इंग्लैंड के सैम कुरेन को रिटेन किया है. आपको बता दें कि सैम को पिछले साल सबसे ज्यादा पैसे देकर टीम में शामिल किया गया था. टीम ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. इस तरह वह आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये. लेकिन उनका प्रदर्शन उनकी कीमत के आसपास भी नहीं था। इसलिए कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा. लेकिन टीम ने इन सभी मुद्दों पर विराम लगा दिया है.

सैम कुरेन का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक

publive-image

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024 ) मिनी नीलामी से पहल सैम कुरेन को बरकरार रखा है. अगर पिछले सीजन में सैम के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 10 से ज्यादा की इकॉनमी रेट से रन दिए और सिर्फ 10 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने 276 रन बनाए. शिखर धवन के चोटिल होने पर उन्होंने कई मैचों में पंजाब की कप्तानी भी की. लेकिन किसी भी मोर्चे पर छाप छोड़ने में नाकाम रहे. अब एक बार फिर टीम ने उन्हें रिटेन किया है तो देखने वाली बात होगी कि उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा.

पंजाब किंग ने पांच खिलाड़ियों को बाहर किया

आईपीएल 2024 (IPL 2024 ) के लिए पंजाब किंग्स(Punjab Kings ) द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों की बात करें तो टीम ने पांच खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. इनमें शाहरुख खान का नाम भी शामिल है. शाहरुख को पंजाब टीम ने 9 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था. उन्हें रिहा करने का फैसला बेहद चौंकाने वाला रहा है. उनमें मैच फिनिश करने की क्षमता है और बड़े स्ट्रोक लगाने की क्षमता है।' ऐसा वो पहले भी आईपीएल में दिखा चुके हैं.

Punjab Kings द्वारा रिलीज़ किए गए खिलाड़ी

भानुका राजपक्षे, मोहित राठी, बलतेज ढांडा, राज अंगद बावा और शाहरुख खान

Punjab Kings के रिटेन खिलाड़ियों की सूची

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत भाटिया, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, अथर्व ताइदे, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस।

ये भी पढ़ें : सरफराज के भाई को मिला मौका, तो 19 साल का यह खिलाड़ी बना कप्तान, एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान

Sam Curran PUNJAB KINGS IPL 2024