फैंस के लिए बुरी खबर, पंजाब किंग्स के इस खूंखार ओपनर ने अचानक सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
फैंस के लिए बुरी खबर, Punjab Kings के इस खूंखार ओपनर ने अचानक सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है। टीम एक ही बार  फाइनल में पहुंच सकी है। पंजाब किंग्स को अक्सर ग्रुप स्टेज में संघर्ष करते हुए देखा गया है। आईपीएल 2023 में भी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसी बीच अब फ्रेंचाइजी पर गाज गिर गई है। पंजाब (Punjab Kings) के एक खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर लिया है।

Punjab Kings के खूंखार बल्लेबाज ने लिया संन्यास

punjab kings

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के धाकड़ बल्लेबाज शॉन मार्श ने अपने 23 साल के क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को बिग बैश लीग 2024 में मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर के बीच खेला जाने वाला मैच उनके क्रिकेट करियर का आखिरी मैच होगा।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच के साथ संन्यास लेने का फैसला किया है। इंजरी की वजह से शॉन मार्श पांच ही पारियों में बल्लेबाजी कर सके हैं। इस दौरान उन्होंने 45.25 की औसत और 138.16 के स्ट्राइक रेट से 181 रन जड़े हैं, जिसमें तीन शतकअर्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

IPL 2008 मे Punjab Kings के लिए किया था धमाकेदार प्रदर्शन 

IPL Trophy

शॉन मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2008 में की थी। इस दौरान उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया और फैंस का दिल जीता। इसके बाद आईपीएल 2008 ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा। इस सीजन उनका बल्ला जमकर गरजा और वह आईपीएल के इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज रहें।

उस संस्करण उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (अब Punjab Kings) के लिए 616 रन बनाए। हालांकि, उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच साल 2017 में खेला था। वहीं, अगर बात की जाए शॉन मार्श के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने 38 टेस्ट मैच में 2265 रन बनाए हैं। 73 वनडे मैच में उनके नाम 2773 रन हैं। 15 टी20 मुकाबलों में शॉन मार्श के खाते में 255 रन दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

australia cricket team PUNJAB KINGS Shaun Marsh IPL 2024