Preity Zinta ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, इस वजह से अदालत पहुंची पंजाब किंग्स की मालकिन
Published - 22 May 2025, 09:15 PM | Updated - 22 May 2025, 09:16 PM

Table of Contents
Preity Zinta: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में काफी दमदार रहा है। अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने खिलाड़ियों के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है तो दूसरी तरफ उनकी मालकिन प्रीति जिंटा ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने सह निदेशक मोहित बर्मन और नेस वाडिया के खिलाफ चंडीगढ़ कोट में गुहार लगाई है जो कि आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की मालिक हैं। एक तरफ प्रीति जिंटा की टीम टूर्नामेंट में लगातार जीत दर्ज कर रही है तो दूसरी तरफ जिंटा को कोर्ट जाने की आवश्यकता क्यों पड़ी चलिए आपको बताते हैं।
इस वजह से कोर्ट पहुंची Preity Zinta

आईपीएल के 18वें संस्करण में एक तरफ पंजाब किंग्स विरोधी टीमों को लगातार हार का स्वाद चखा रही है तो दूसरी तरफ पर्दे के पीछे ही टीम में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल, प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के कोर्ट जाने के पीछे का मुख्य कारण 10 अप्रैल को ईमेल के जरिए उनके द्वारा उठाई गई आपत्तियों के बावजूद 21 अप्रैल को EGM की बैठक को आयोजित करना है।
पंजाब किंग्स की मालकिन ने दावा किया है कि उनकी आपत्तियों को अनदेखा करते हुए बर्मन ने वाडिया के सक्रिय समर्थन से एक बैठक को आयोजित किया था। बता दें कि प्रीति जिंटा केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिडेट की डायरेक्टर हैं और वह एक बार फिर सह-निदेशक मोहित बर्मन और नेस वाडिया के खिलाफ कोर्ट पहुंची हैं।
जिंटा ने लगाई अदालत में गुहार
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने कोर्ट से यह भी मांग की है कि मोहित बर्मन और नेस वाडिया को EGM की बैठक में पारित किए गए सभी प्रस्ताव को लागू करने से रोका जाए। वहीं, मुनीश खन्ना को कंपनी के निदेशक के तौर पर काम करने या फिर स्वंय को निदेश घोषित करने पर भी रोक लगाई जाए।
जिंटा ने कोर्ट में यह भी गुहार लगाई है कि मुकदमे की लंबित अवधि के समय कंपनी और अन्य किसी निदेशकों को उनकी और करण पॉल की अनुपस्थिति में या मुनीश की उपस्थिति में, किसी भी बोर्ड बैठक या आम बैठक को आयोजित करने या फिर कंपनी के मामलों से संबंधित किसी भी काम को करने से रोक लगाने की मांग की है। बता दें कि अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 23 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती हैं जो कि कंपनी अधिनियम 1956 के तहत पंजीकृत एक निजी कंपनी है।
Preity Zinta पहले भी जा चुकीं है कोर्ट
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इससे पहले भी वह मोहित बर्मन को कंपनी में अपनी 11.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी पर किसी तीसरे पक्ष के अधिकार बनाने या बेचने या हस्तांतरित करने से रोकने के लिए कोर्ट जा चुकी हैं। अब एक बार फिर जिंटा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि कोर्ट किसके पक्ष में अपना फैसला सुनाता है।
ये भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी के साथ वायरल फोटो पर Preity Zinta का नहीं थम रहा गुस्सा, अब सीधे पहुंची कोर्ट, जानिए पूरा मामला