"वो ना अच्छा खेलते और ना जीतते तो मेरा...", वीरेंद्र सहवाग ने PBKS को लेकर दे दिया ऐसा बयान, सुन धवन-प्रीती जिंटा के उड़ जाएंगे होश

author-image
Rubin Ahmad
New Update
punjab kings misbehaved with virender sehwag in the year 2016 in ipl revealed in interview

Virender Sehwag: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर हो चुके हैं. लेकिन आज भी उनका नाम उन लिस्ट में आ ही जाता है जब किसी विस्फोटक और धमाकेदार पारियों की बात होती है. सहवाग इंडियन प्रीमियर लीग में (दिल्ली डेविल्स) दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का भा हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने इस लीग का लंबे समय तक लुत्फ उठाया है.

लेकिन इन दिनों वो अपने एक बयान को लेकर अचानक चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स को लेकर एक ऐसा खुलासा कर दिया है जिसके बारे में सुनने के बाद तो शिखर धवन और मालकिन प्रीति जिंटा को भी यकीन नहीं होगा. क्या है पूरा मामला जानते हैं उनके बयान के जरिए...

Virender Sehwag ने खोली IPL टीम पंजाब किंग्स की पोल

  • इंडियन प्रीमियर लीग की चमक से तो हर कोई वाकिफ है. यहां खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदने के लिए मोटा पैसा लुटाया जाता है और पांच सितारा होटल से लेकर फर्स्ट क्लास की सभी सुविधाएं देश विदेश से आए खिलाड़ियों को दी जाती हैं.
  • लेकिन, खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के प्रति फ्रेंचाइजी का रवैया एक दम कैसे बदल जाता है. इस बात का खुलासा वीरेंद्र सहवाग  Virender Sehwag) ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में किया. उन्होंने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा,

"जब मैं पंजाब में गया तब मेरा स्ट्राइक रेट गिर गया था. वो कहते हैं न कि जैसी संगत वैसा ही आप बर्ताव करने लगते हो. तो वहां की संगति वैसी ही थी. जीतते थे नहीं, अच्छा खेलते नहीं थे, तो मेरा खेल थोड़ा और खराब हो गया था."

 2016 में पंजाब के लिए नहीं गरजा सहवाग का बल्ला

  • दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2014 में वीरेंद्र सहवाग को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. जिसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें 3.2 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.
  • सहवाग ने साल 2014 में फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 17 मैचों में 455 रन बनाए थे और इस सीजन में उन्होंने 144 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
  • साल 2015 में वीरू का बल्ला शांत रहा और उनके स्ट्राइक रेट में काफी ज्यादा गिरावट भी देखने को मिली. उन्होंने 8 मैचों में महज 117.85 के साधारण स्ट्राइक रेट से सिर्फ 99 रन बनाए थे.
  • आईपीएल का यही वह चक्र था जब पंजाब किंग्स ने वीरू के साथ बुरा बर्ताव करना शुरू कर दिया था.

इस वजह से सहवाग ने गंभीर को सौंप दी थी दिल्ली की कमान

  • इंडियन प्रीमियर लीग के पहले दो संस्करणों में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) दिल्ली के लिए कप्तानी की. उन्होंने अपना ध्यान बल्लेबाजी पर केंद्रित करने के लिए कप्तानी का गौतम गंभीर को यह पद सौंप दिया था.
  • आईपीएल के चौथे संस्करण के लिए सहवाग एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्हें फ्रेंचाइजी ने फिर से दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान के रूप में बरकरार रखा था.
  • बता दें कि वीरू ने आईपीएल में कुल 96 मुकाबले खेले हैं. जिसमें लगभग 29 की औसत से 2629 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: “अब तो छपरी का करियर बर्बाद”, शिवम दुबे ने 23 गेंदों में कूटे 51 रन, तो फैंस ने हार्दिक पंड्या को जमकर किया ट्रोल

virendra sehwag PUNJAB KINGS IPL 2024 IPL 2016