ये फ्लॉप टीम IPL 2025 में KL Rahul पर लुटा सकती है 35 करोड़ रुपये, RCB रह जाएगी खाली हाथ
ये फ्लॉप टीम IPL 2025 में KL Rahul पर लुटा सकती है 35 करोड़ रुपये, RCB रह जाएगी खाली हाथ

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल (KL Rahul) के लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होने की खबर तेजी से फैल रही है। खबर है कि फ्रेंचाइजी उनके साथ अपने अनुबंध को आगे बढ़ाना नहीं चाहती है। इसलिए एलएसजी केएल राहुल को रिलीज कर सकती है।

ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वह एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की जर्सी में नजर आ सकते हैं। लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल की फ्लॉप फ्रेंचाइजी केएल राहुल (KL Rahul) को खरीदने के लिए 35 करोड़ रुपए लूटा देगी, जिसकी वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को खाली हाथ रहना पड़ेगा।

KL Rahul को खरीदने के लिए यह फ्रेंचाइजी कर देगी अपना पर्स खाली!

  • आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित है। हर साल की तरह इस बार भी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर मेहरबान होगी और पैसों की बरसात करेगी।
  • इस बीच केएल राहुल को (KL Rahul) खरीदने के लिए एक टीम अपना पर्स खाली कर सकती है। दरअसल, आईपीएल 2022 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 17 करोड़ रुपए की रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया।
  • फिर आईपीएल 2022 के आगाज से पहले केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी। हालांकि, तीन सीजन वह टीम को ट्रॉफी दिलाने में नाकाम रहे।

RCB को जाना पड़ेगा खाली हाथ!

  • आईपीएल 2022 में एलएसजी फाइनल में तो पहुंच गई, लेकिन उसको गुजरात टाइटंस के हाथों खिताब गंवाना पड़ा। इसके बाद पिछले दो सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स फाइनल में जगह बनाने में असफल रही।
  • आईपीएल 2024 में केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। एलएसजी को जीत दर्ज करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।
  • इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों लखनऊ के 10 विकेट से करारी हार झेलने के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच मतभेद देखने को मिला था।

IPL 2022 में बने थे KL Rahul लखनऊ का कप्तान

  • वहीं, अब खबर आ रही है कि उनका फ्रेंचाइजी के साथ तीन साल का जो कॉन्ट्रैक्ट था वो खत्म हो गया है, जिसको लखनऊ सुपर जायंट्स आगे नहीं बढ़ाना चाह रही ही ।
  • रिपोर्ट्स है कि एलएसजी आईपीएल 2025 से पहले उन्हें रिलीज कर सकती है। ऐसे में अटकलें थी कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु केएल राहुल (KL Rahul) को वापिस से अपनी टीम में जोड़ लेगी।
  • लेकिन अब एक और फ्रेंचाइजी केएल राहुल को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रही है। दरअसल, कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब किंग्स उन्हें खरीदने के लिए 35 करोड़ की मोटी रकम खर्च करने के लिए तैयार होगी।

ये फ्रेंचाइजी लूट सकती है KL Rahul पर पैसे

  • वह (KL Rahul) लंबे समय तक प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। इतना ही नहीं, आईपीएल 2020 और 2021 में उन्होंने पंजाब किंग्स का नेतृत्व भी किया था।
  • ऐसे में संभावना है कि पंजाब किंग्स केएल राहुल को फिर से कप्तान नियुक्त कर सकती है। बता दें कि बीसीसीआई फ्रेंचाइजी के पर्स की वैल्यू बढ़ा चुकी है। खबर है कि टीमें ऑक्शन में 130 से 140 करोड़ रुपए के साथ उतर सकती है।

यह भी पढ़ें: 2 साल से टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे इस खिलाड़ी ने नहीं रखी तिरंगे की लाज, भारत छोड़ इस देश से खेलने का किया फैसला

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड को हल्के में लेकर चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, नए कोच के साथ भारत के नए कप्तान का भी ऐलान, गिल उपकप्तान