IPL 2022: पंजाब किंग्स ने बढ़ाई अपनी ताकत, बल्लेबाजी क्रम को घातक बनाएगा ये कोच, गेंदबाजों की शामत तय

Published - 15 Mar 2022, 05:29 AM

IPL 2022 Punjab kings appoint julian ross wood power hitting batting coach

क्रिकेट और बेसबॉल दो अलग-अलग तरह के खेल हैं. आईपीएल 2022 का आगाज होने वाला है और उससे पहले ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीम में एक दिग्गज की एंट्री हुई है जो बाकी टीम के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. 26 मार्च से इस टूर्नामेंट की शुरूआत चेन्नई और कोलकाता टीम की भिड़त के साथ होगी. इसके लिए सभी टीमें पूरी तैयारी कर चुकी हैं. इसी बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में किस दिग्गज को शामिल किया गया है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

मंयक अग्रवाल की फ्रेंचाइजी से जुड़ा ये धुरंधर दिग्गज

 Julian Ross Wood Punjab Kings

दरअसल क्रिकेट और बेसबॉल में कहीं ज्यादा अंतर है. लेकिन, इसके बावजूद दोनों के बीच कुछ चीजों में समानताएं हैं. सबसे बड़ी समानता की बात करें तो दोनों ही खेलों में गेंद को लकड़ी के मजबूत बैट और टुकड़े से मारा जाता है. हालांकि दोनों खेलों की तकनीकी गहराईयां अलग-अलग हैं. लेकिन, बुनियाद एक जैसी है. जिस शख्स की एंट्री पंजाब किंग्स (Punjab Kings)में हुई है उसका नाम जूलियन रॉस वुड (Julian Ross Wood) है जो इंग्लैंड के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रह चुके हैं.

एक समय में इंग्लैड के लिए घरेलू मैच खेल चुके दिग्गज खिलाड़ी इन दिनों बैटिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं. अब जूलियन रॉस को आईपीएल 2022 में भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है. मयंक अग्रवाल की टीम ने पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज को नए सीजन के लिए अपना बैटिंग कोच नियुक्त किया है. जिन्हें ‘पावर-हिटिंग’ कोच कहा जाए तो गलत नहीं होगा.

वुड को सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है

 Julian Ross Wood

आईपीएएल 2022 की नीलामी में यूं तो कई विस्फोटक बल्लेबाजों को खरीदने के साथ ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अपने स्क्वॉड को मजबूत कर लिया है. लेकिन, अपनी बल्लेबाजी की ताकत और इस साल खिताब हासिल करने की भूख को मिटाने के लिए फ्रेंचाइजी ने जूलियन रॉस वुड को सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है. इस टीम ने बीते सोमवार 14 मार्च को एक बयान जारी कर वुड की नियुक्ति की अनाउंसमेंट की है. इस टीम के साथ जुड़ने के बाद वो अब सहायक कोच जोंटी रोड्स के साथ बल्लेबाजों को क्रीज पर टिक कर गेंद को हिट करने की सलाह देंगे.

जूलियन रॉस की प्रतिभा

 julian ross wood power hitting batting coach

फिलहाल सवाल ये उठता है कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ जुड़ने वाले वुड कौन हैं, तो आपकी जानकारी के लिए के बता दें कि वो सिर्फ एक पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ही नहीं है हैं बल्कि ‘पावर-हिटिंग’ कोचिंग के विशेषज्ञ माने जाते हैं, जो कई अलग-अलग फ्रेंचाइजी टूर्नामेंटों में खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं. यदि कुछ बड़े नामों की बात की जाए तो उनसे अब तक बेन स्टोक्स, पृथ्वी शॉ, सैम बिलिंग्स और कार्लोस ब्रैथवेट जैसे धुरंधर सलाह ले चुके हैं.

Tagged:

IPL 2022 PUNJAB KINGS
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.