प्लेऑफ में पहुंंचते ही पंजाब किंग्स को लगा झटका, Shreyas Iyer बचे हुए मुकाबले से हो सकते हैं बाहर, सामने आई बड़ी वजह

Published - 20 May 2025, 02:13 PM | Updated - 20 May 2025, 02:24 PM

shreyas iyer , punjab kings

Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 के लिए 3 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। इनमें गुजरात टाइटन्स, रॉयल्स चैलेंजर बेंगलुरु और पंजाब किंग्स शामिल हैं। पंजाब ने 11 साल बाद प्लेऑफ में जगह बनाई है। ऐसे में उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है।

लेकिन खुशखबरी के साथ ही उनके लिए एक टेंशन भी खड़ी हो गई है। इस बात की बड़ी संभावना है कि उन्हें बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि उनके कप्तान (Shreyas Iyer)चोट शिकार हो गए है क्या है मामला, आइए जानते हैं...?

प्लेऑफ में पहुंचते ही Punjab Kings को लगा Shreyas Iyer के रूप में झटका

Shreyas Iyer 13

दरअसल 18 मई को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हुआ था। इस मैच में पंजाब ने जीत दर्ज की। इस दौरान मैच में पंजाब के कप्तान (Shreyas Iyer) चोटिल हो गए। उनकी हालत इतनी खराब थी कि वे दूसरी पारी में मैदान पर कप्तानी भी नहीं कर सके।

उनकी जगह हरप्रीत बरार आए, जबकि शशांक सिंह ने स्टैंड-इन कप्तान की भूमिका निभाई। मैच के बाद अय्यर ने खुद सफाई दी कि वह चोटिल हैं, इसलिए फील्डिंग नहीं कर सकते। मैच के बाद अय्यर ने बताया कि अभ्यास सत्र के दौरान उनकी तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह फील्डिंग नहीं कर सकते।

श्रेयस अय्यर की उंगली में चोट

अय्यर की चोट आईपीएल 2025 में आने वाले मैच के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings)के लिए परेशानी का यही एक कारण है। क्योंकि बेशक पंजाब ने क्वालीफाई कर लिया है। लेकिन वह अपने ग्रुप मैच जीतकर टॉप 2 में जरूर रहना चाहेगी। ताकि उसे फाइनल में जाने के दो मौके मिल सकें। ऐसे में अय्यर (Shreyas Iyer)का अहम मौके पर चोटिल होना प्रीति जिंटा की टीम की टेंशन बढ़ाने वाला है।

वहीं, अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो वह टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकते हैं। तब पंजाब के लिए इससे भी बुरा झटका लग सकता है। क्योंकि अय्यर बेहतरीन कप्तानी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं।

आईपीएल 2025 में ऐसा रहा अय्यर का प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings)ने 26.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में खरीदा है। पंजाब किंग्स का यह फैसला काफी फायदेमंद साबित हुआ है। श्रेयस अय्यर ने मौजूदा सीजन में कुल 12 पारियों में 48.33 की औसत से 435 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं

ये भी पढिए: श्रेयस अय्यर बने टीम इंडिया के वनडे कप्तान!

Tagged:

IPL 2025 PUNJAB KINGS shreyas iyer Shreyas Iyer injury INDIAN PREMIER LEAGUE
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.