क्रिकेट का महासंग्राम 31 मार्च से शुरू हो जाएगा. सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीम को पूरा करने की तैयारी में जुट चुकी हैं. हालांकि इस सीज़न खिलाड़ियों का चोट की वजह से बाहर होने के सिलसिला लगातार जारी है. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी इस बार चोट की कार आईपीएल में अपनी जलवा नहीं बिखेर पाएंगे. इसी बीच पंजाब किंग्स के खेमे से बुरी खबर सामने आ रही है . इस टीम का धाकड़ बल्लेबाज़ आईपीएल 2023 के पहले मैच मे शामिल नहीं हो सकता है.
पंजाब किंग्स को लगा एक और बड़ा झटका
दरअसल पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) पहले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. धाकड़ बल्लेबाज़ लियाम इन दिनों अपने घुटने की चोट से जूझ रहे हैं और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक उन्हें फिटनेस के मामले में क्लियरेंस नहीं दिया है और इस हिसाब से वह पहले मैच में अंतिम एकादश में शामिल नहीं हो सकते हैं. इससे पहले इंग्लैंड के सुपरस्टार बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो भी पंजाब किंग्स से बाहर हो चुके हैं.
Liam Livingstone is awaiting fitness clearance from the ECB after recovering from a knee injury and is yet to link up with Punjab Kings #IPL2023
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 29, 2023
Liam Livingstone ने किया था कमाल का प्रर्दशन
लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने पिछले साल पंजाब किंग्स की ओर से धमाकेदार प्रर्दशन किया था. उन्होंने साल 2022 में 14 मैच खेले थें जिसमें उन्होंने 36.42 की औसत से 437 रन बनाए थें. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182.08 का रहा था. लियाम अपनी धाकड़ बल्लेबाज़ी से मैच का रूख तुरंत बदल देते हैं. उन्होंने अपनी आतिशी पारी से पंजाब किंग्स को कई मुकाबले में बेड़ा पार कराया है. अगर लियाम पहले मैच में पंजाब का हिस्सा नहीं होते हैं तो टीम को इसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है.
पंजाब किंग्स स्क्वाड 2023
शिखर धवन (कप्तान), सैम करन, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, राहुल चाहर बलतेज सिंह ढांडा, अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, मैथ्यू शॉर्ट, नाथन एलिस , अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, राज अंगद बावा, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मोहित राठी, विद्वथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया, और सिकंदर रजा.