IPL 2022: कब, कहां और किस टीम से होगा Punjab Kings का पहला मुकाबला, यहां देखिए टीम का फुल शेड्यूल
Published - 07 Mar 2022, 02:03 PM

Table of Contents
IPL 2022 से जुड़े पूरे शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. इसी के साथ ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) भी इस सीजन में नई टीम और नए खिलाड़ियों को उतरने के लिए 15वें सीजन पर में पूरी तरह से तैयार है. इस बार मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने कई शानदार खिलाड़ियों पर दांव खेला है. केएल राहुल के टीम छोड़ने के बाद मयंक अग्रवाल को कप्तानी सौंपी गई है. बीते रविवार की शाम को ऑफिशियल पर इस सीजन से जुड़े शेड्यूल की घोषणा की गई थी. जिसमें पूरी जानकारी दी गई है. ऐसे में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) इस सीजन में कितने मैच और कब-कहां खेलेगी.
26 मार्च को पंजाब खेलेगी अपना पहला आईपीएल 2022 मुकाबला
IPL 2022 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. जिसमें 70 लीग और 4 प्लेऑफ के मैच शामिल हैं. 26 मार्च को इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इस सीजन का फाइनल मैच 29 मई को आयोजित होगा. इस सीजन के पहले मैच में पिछले साल की विजेता ही चेन्नई सपर किंग्स और उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. वहीं पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अपना पहला मुकाबला 27 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलने उतरेगी.
पंजाब किंग्स का आईपीएल 2022 का फुल शेड्यूल
तारीख विरोधी टीम वेन्यू समय
27 मार्च 2022: vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (डीवाई पाटील) 7:30 PM
31 मार्च 2022: vs लखनऊ सुपर जायंट्स (सीसीआई) 7:30 PM
1 अप्रैल 2022: vs कोलकाता नाइट राइडर्स (वानखेड़े) 7:30 PM
3 अप्रैल 2022: vs चेन्नई सुपर किंग्स (सीसीआई) 7:30 PM
8 अप्रैल 2022: vs गुजरात टाइटंस (सीसीआई) 7:30 PM
13 अप्रैल 2022: vs मुंबई इंडियंस (MCA) 7:30 PM
17 अप्रैल 2022: vs सनराइजर्स हैदराबाद (डीवाई पाटिल) 3:30 PM
20 अप्रैल 2022: vs दिल्ली कैपिटल्स्स (MCA) 7:30PM
25 अप्रैल 2022: vs चेन्नई सुपर किंग्स (वानखेड़े) 7:30 PM
29 अप्रैल 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स (MCA) 7:30PM
3 मई 2022: vs गुजरात टाइटंस (डीवाई पाटिल) 7:30 PM
7 मई 2022: vs राजस्थान रॉयल्स (वानखेड़े) 3:30 PM
13 मई 2022: vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (सीसीआई) 7:30 PM
16 मई 2022: vs दिल्ली कैपिटल्स (डीवाई पाटिल) 7:30 PM
22 मई 2022: vs सनराइजर्स हैदराबाद (वानखेड़े) 7:30 PM
मयंक अग्रवाल पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 15 वें सीजन के लिए मयंक अग्रवाल को अपना कप्तान नियुक्त किया है. आईपीएल 2022 के तहत फ्रेंचाइजी टीम नई शुरुआत करना चाहेगी. 15 वें सीजन में मयंक अग्रवाल पर बड़ी जिम्मेदारी होने के साथ खिताब का भी दबाव होगा. अभी इस टीम के हाथ एक भी ट्रॉफी नहीं लगी है. लेकिन, मयंक अपनी मेजबानी से कितना प्रभावित करते हैं इस पर भी हर किसी की निगाहें गड़ी होंगी.