सांस रोक देने वाले मैच में RR को हराकर पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, धवन की कप्तानी में 6 साल बाद हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

author-image
Alsaba Zaya
New Update
सांस रोक देने वाले मैच में RR को हराकर पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, धवन की कप्तानी में 6 साल बाद हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

IPL 2023 का आठवां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. पंजाब ने इस मुकाबले को पांच रन से अपने नााम कर लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए धवन की कप्तानी वाली टीम ने 4 विकेट खोकर 197 रन का विशला स्कोर खड़ा किया था. पंजाब की ओर से कप्तान शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 56 गेंद में नाबाद 86 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत मुकाबला पंजाब के हक में गया. इसी के साथ ही गब्बर की कप्तानी में टीम ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है.

6 साल बाद पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास

publive-image

दरअसल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम पिछले 6 साल से अपने शुरूआत के दो मुकाबले जीतने में नाकाम साबित हो रही थी. लेकिन पंजाब किंंग्स ने 6 साल बाद सीज़न के दो शुरूआती मुकाबले को अपने नाम किया है. पंजाब आखिरी बार सीज़न के दो शुरुआती मैच ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी में साल 2017 में जीता था. इसके बाद से टीम को शुरुआती दो मुकाबले जीतने के लिए 6 साल का लंबा इंतेज़ार करना पड़ा और शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब ने शुरुआती दो मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

पंजाब किंग्स का शानदार प्रदर्शन जारी है

publive-image

गौरतलब है कि इस सीज़न पंजाब किंग्स अपने अलग ही रंग में नज़र आ रही है. सीज़न का पहला मुकाबला पंजाब ने केकेआर के खिलाफ अपने होमग्राउंड पर खेला था. इस मैच में भी शिखर धवन ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी. प्रभसिमरन सिंह ने भी 12 गेंद में 23 रन की पारी खेलकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी. वहीं कप्तान ने भी 40 रन का योगदान दिया था. गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह ने मोर्चा संभाला और केकआर के तीन विकेट भी झटके थे. पंजाब ने अपने पहले मुकाबले को डीएलएस मेथड से 7 रन से जीता था.

सलामी जोड़ी दिखा रही है दम

publive-image

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज़  प्रभसिमरन सिंह  को पंजाब किंग्स ने 60 लाख रूपये में अपनी टीम का हिस्सा है. लेकिन प्रभसिमरन सिंह छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो रहे हैं. बीती रात राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में प्रभसिमरन ने आतिशी पारी खेलते हुए 34 गेंद में 60 रन की पारी खेली. इस पारी में 3 छक्के और सात चौके शामिल थे. प्रभसिमरन सिंह पंजाब के लिए अपना दमदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. और दो मैच में अबतक कुल 83 रन बना चुके हैं. वहीं कप्तान शिखर भी दो मैच में 126 रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें: RR को हराने के बाद शिखर धवन के सिर चढ़कर बोला घमंड, खुद को ही जीत का श्रेय देते हुए कह डाली ऐसी बात

shikhar dhawan PUNJAB KINGS PBKS vs RR IPL 2023 RR vs PBKS 8th Match