RR को हराने के बाद शिखर धवन के सिर चढ़कर बोला घमंड, खुद को ही जीत का श्रेय देते हुए कह डाली ऐसी बात
RR को हराने के बाद शिखर धवन के सिर चढ़कर बोला घमंड, खुद को ही जीत का श्रेय देते हुए कह डाली ऐसी बात

शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने अपने दूसरे ही मुकाबले में धड़कन रोक देने वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हार थमाई। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, हैटमायर और युवा बल्लेबाज ध्रुव जुयाल ने एक अच्छी पारी खेली। लेकिन, उनकी यह पारी टीम के किसी भी काम नहीं आ सकी और उन्हें सीजन की पहली हार मिली। इस जीत के साथ ही पंजाब के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) घमंड में आ गए है। उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर एक अजीबो गरीब बयान दिया है। आईए जानते है उन्होंने क्या कुछ कहा।

जीत के बाद घमंड में आए शिखर धवन

RR को हराने के बाद शिखर धवन के सिर चढ़कर बोला घमंड, खुद को ही जीत का श्रेय देते हुए कह डाली ऐसी बात

पंजाब किंग्स के लिए नए सीजन में शिखर धवन टीम की कप्तानी संभाल रहे है। शिखर को अब तक खेले दोनों ही मुकाबले में जीत ही मिली है। हालांकि, लग रहा है कि गब्बर को यह जीत रास नहीं आ रही है। इस जीत के साथ ही वह सातवें आसमान पर चढ़ गए है। वह घमंड में इतना चूर हो गए है कि खुद के आगे किसी को कुछ समझ ही नहीं रहे है। धवन ने कहा कि,

“यहां कुछ नर्वस कर देने वाले पल थे, मैं अपने आप को शांत रखने की कोशिश कर रहा था और अपने गेंदबाजों के साथ योजनाओं पर चर्चा कर रहा था। हमने जो स्कोर बनाया उससे खुश हूं। हमने 197 रन बनाए और मेरे गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट दिए और फिर नाथन आए और शानदार गेंदबाजी की। यह पूरी टीम का प्रयास था।

इन 2 मैचों में हमें शानदार शुरुआत मिली, प्रभमनसिंह ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और मैंने अपनी स्ट्राइक-रेट बढ़ाने की पूरी कोशिश की। हम गति को जारी रखना चाहते हैं क्योंकि हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप है। हम विरोधियों के गेंदबाजों का सम्मान करते हैं लेकिन इरादे और आक्रामकता को बरकरार रखना चाहते हैं।”

शिखर धवन ने खेली शानदार पारी

Prabhsimran Singh

बायें हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) महान बल्लेबाजो में से एक है। वह पिछले सात सीजन से लगातार 400 से ज्यादा रन बना रहे है। वह ओरेज कैप की रेस में हर सीजन में पाए जाते है। इसी बीच उन्होंने आईपीए सीजन 16 में भी इस शानदार फॉर्म को बरकरार रखा हुआ है। उन्होंने पहले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ 40 और राजस्थान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 86 रनों की नाबाद पारी खेली। उकी इस पारी में 9 चौके और 3 थक्के शामिल रहे।