RCB-DC या SRH नहीं बल्कि IPL 2024 में सबसे कमजोर साबित होगी यह टीम, 11 के 11 खिलाड़ी है फ्लॉप
Published - 06 Mar 2024, 02:27 PM

Table of Contents
IPL 2024: 22 मार्च से आईपीएल के 17वें सीज़न का आगाज़ होने जा रहा है. फैंस भी दुनिया की सबसे बड़ी लीग का इंतेज़ार बेसब्री के साथ कर रहे हैं. कुल 10 टीमों इस बार अपना पूरा दम लगाने की कोशिश में उतरेंगी. सीज़न से तीन महीने पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने 19 दिसंबर को हुए मिनी ऑक्शन में भाग लिया था और अपनी टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को साथ जोड़ा था. हालांकि आईपीएल 2024 में एक टीम सबसे कमजोर साबित हो सकती है. इस टीम का बल्लेबाज़ी विभाग से लेकर गेंदबाज़ी विभाग कमज़ोर नज़र आ रहा है.
IPL 2024 की सबसे कमज़ोर टीम!
हम बात कर रहे हैं पंजाब किंग्स की, जो आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है, शिखर धवन की अगुवाई वाली इस टीम के बल्लेबाज़ी विभाग काफी कमज़ोर नज़र आता है. टीम के बल्लेबाज़ी विभाग पर नजर डाले तो सलामी बल्लेबाज़ के रूप में प्रभसिमरन सिंह है, जिनका बल्ला रणजी में नहीं बोल पाया है.
इसके अलावा जोनी बेयरस्टो का बल्ला भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक शांत रहा है. वहीं लियाम लिविंगस्टन की आखिरी पांच पारियां फ्लॉप रही हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में खासा कमाल नहीं दिखाया. उनकी आखिरी पांच पारियां 30,2,6,12, और 3 है. इसके अलावा ऑलराउंडर सैम करन भी खराब फॉर्म की वजह से अपनी नेशनल टीम से दूर हैं.
गेंदबाज़ी विभाग में नहीं है धार
स्पिन गेंदबाजी विभाग में हरप्रीत बरार,राहुल चाहर जैसे मुख्य स्पिनर है, इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में टीम के पास कगिसो रबाडा है, उन्हें छोड़कर कोई भी गेंदबाज़ में दम नहीं दिखता है. अर्शदीप सिंह की बात करें तो उनका हालिया प्रदर्शन खासा कमाल का नहीं रहा है.
उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के 2 मुकाबले में भाग लिया था, जिसमें उन्होंने 4 पारियों में केवल 5 ही विकेट अपने नाम किया था. वहीं नाथन एलिस का भी हालिया प्रदर्शन कुछ कमाल का नहीं रहा है. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 टी-20 मैच में केवल 2 विकेट अपने नाम किया था. ऐसे में कहा जा सकता है बाकी 9 टीमों की तुलना में पंजाब किंग्स कहीं न कहीं कमज़ोर है.
आईपीएल 2024 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर),जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रिली रोसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, हरप्रीत भाटिया, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह, ऋषि धवन, सैम करन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, क्रिस वोक्स, हर्षल पटेल, विश्वनाथ सिंह, तनय त्यागराजन, कागिसो रबाडा, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह, विद्वथ कावेरप्पा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, प्रिंस चौधरी
ये भी पढ़ें: 42 चौके-8 छक्के, T20 का पैसा वसूल मैच, राजधानी में लगा रनों का अंबार, जेमिमा के बूते दिल्ली ने मुंबई को थमाई हार
ये भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी