IPL 2024 से पहले इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज करेगी पंजाब किंग्स, 9 करोड़ का खिलाड़ी लिस्ट में शामिल

Published - 11 Nov 2023, 11:11 AM

IPL 2024 से पहले इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज करेगी Punjab Kings, 9 करोड़ का खिलाड़ी लिस्ट में शामिल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन यानि IPL 2024 की सुगबुगाहट तेज हो गई है. विश्व कप 2023 की समाप्ती के बाद इसमें और तेजी आएगी. रिपोर्टों के मुताबिक अगले सीजन के लिए 19 दिसंबर को दुबई में निलामी होनी है. सभी टीमों के पास 26 नंवबर तक का समय है खिलाड़ियो की रिंटेशन लिस्ट जारी करने का.

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की बात करें तो इस टीम ने पिछले 16 सीजन में सिर्फ 1 बार फाइनल में जगह बनाई है लेकिन चैंपियन कभी नहीं बन सकी है. पिछले सीजन में भी पंजाब 14 मैचों में 6 मैच जीतकर 8 वें स्थान पर थी. अगले सीजन में टीम का प्रदर्शन सुधरे इसके लिए पंजाब 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.

मैथ्यू शॉर्ट

Matthew Short
Matthew Short

IPL 2024 के पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) जिन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है उसमें पहला नाम मैथ्यू शॉर्ट का है. मैथ्यू शॉट पिछले सीजन में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे. शॉर्ट ने 6 मैचों में 19.50 की साधारण औसत से सिर्फ 117 रन बनाए थे. 28 वर्षीय इस खिलाड़ी का टॉप स्कोर 36 रन रहा था. इस साल उन्हें पंजाब किंग्स के कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ सकता है.

शाहरुख खान

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ 2021 से जुड़े हुए हैं. बड़े हिट लगाने और गेंदबाजी की क्षमता की वजह से IPL 2023 के पहले पंजाब ने उन्हें 9 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. लेकिन शाहरुख पंजाब के भरोसे पर खड़े नहीं उतर पाए हैं. पिछले सीजन में 14 मैचों में वे सिर्फ 156 रन बना सके. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम IPL 2024 के पहले रिलीज कर सकती है.

ऋषि धवन

Rishi Dhawan
Rishi Dhawan

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) IPL 2024 के पहले जिस तीसरे खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है वे हैं ऑलराउंडर ऋषि धवन (Rishi Dhawan). लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे धवन घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम हैं लेकिन टीम इंडिया की तरह उनका प्रदर्शन IPL में भी कुछ खास नहीं रहा है. पिछले सीजन में 6 मैच की 3 पारियों में वे सिर्फ 20 रन बना सके जबकि गेंदबाजी में मात्र 1 विकेट ले सके. इस निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पाकिस्तान टीम में कुछ भी ठीक नहीं, बाबर आजम से मुलाकात के बाद रमीज राजा ने किया बड़ा खुलासा, दंग रह जाएंगे पाक फैंस

Tagged:

Shahrukh Khan PUNJAB KINGS Rishi Dhawan IPL 2024 Matthew Short
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.