पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के लिए चुन लिया नया कप्तान, रोहित-धवन-कुर्रन नहीं बल्कि ये ऑस्ट्रेलियाई संभालेगा कमान 

author-image
Nishant Kumar
New Update
Punjab Kings , Steve Smith , IPL 2025

Punjab Kings: पंजाब किंग का पिछले कई सीजन से बेहद खराब प्रदर्शन कर रहा है। आईपीएल 2024 में भी टीम ने काफी ज्यादा निराश किया था। ऐसे में प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली टीम पंजाब इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कई बड़े बदलाव कर सकती है। उन्हीं बदलावों में से एक बदलाव कप्तानी भी है। बीते साल चोट की वजह धवन बीच सीजन से ही बाहर हो गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में सैम कुर्रन ने कमान संभाला था। लेकिन, आईपीएल 2025 में पंजाब कप्तानी में बदलाव कर इस ऑस्ट्रेलियाई को जिम्मेदारी सौंप सकती है।

IPL 2025 में Punjab Kings इस ऑस्ट्रेलियाई को जोड़ सकती है अपने साथ

  • आपको बता दें कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन पिछले साल से ही पंजाब किंग (Punjab Kings )की कप्तानी कर रहे हैं।
  • शिखर धवन के चोटिल होने के बाद उन्होंने टीम की कमान संभाली थी। लेकिन टीम के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं हुआ। वहीं पिछले सीजन में भी टीम की हालत ऐसी ही थी।
  • ऐसे में टीम को एक मजबूत और सख्त कप्तान की जरूरत है। इस बात की पूरी संभावना थी कि मुंबई इंडियंस से रिलीज होने के बाद उनकी जगह रोहित शर्मा को शामिल किया जा सकता है । इसके बाद रोहित शर्मा पंजाब की कमान संभालेंगे।

रोहित शर्मा नहीं बल्कि स्टीव स्मिथ संभाल सकते हैं पंजाब की कमान

  • अगर मुंबई इंडियंस रोहित को रिलीज नहीं करती है तो पंजाब किंग (Punjab Kings) के पास फिर से कप्तानी का पद खाली रहेगा।
  • ऐसे में देखा जाए तो यहां कई खिलाड़ी हैं, जो टीम की कमान संभाल सकते हैं। लेकिन इस बात की भी संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आईपीएल 2025 में पंजाब की कमान संभाल सकते हैं।
  • आपको बता दें कि पिछले दो आईपीएल सीजन से स्टीव स्मिथ को किसी टीम ने नहीं खरीदा है, इसलिए वे अनसोल्ड रहे। लेकिन इस बार कई टीमें उन पर दाग लगा सकती हैं। इसकी वजह है मेजर क्रिकेट लीग में उनका प्रदर्शन

मेजर लीग क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ने की बेहतरीन कप्तानी

  • गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ ने मेजर क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए कप्तान के तौर पर ट्रॉफी जीती थी।
  • इस टूर्नामेंट में न सिर्फ ट्रॉफी बल्कि उनका प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा था। ऐसे में आईपीएल 2025 के मेगा एक्शन में कई टीमें उन पर दांव लगा सकती हैं।
  • अगर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) भी स्टीव स्मिथ पर दाव खेलती है तो उन्हें कप्तान के तौर पर अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
  • आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ आईपीएल में पुणे सुपरजाइंट्स की कप्तानी कर चुके हैं और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की भी कप्तानी की है। इस दौरान वह अपनी टीम को एक बार फाइनल तक ले जा चुके हैं। लेकिन वह जीत नहीं सके।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: मोहम्मद शमी को लेकर आया चौंकाने वाला अपडेट, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर लगा ब्रेक

steve smith PUNJAB KINGS IPL 2025