IPL 2022: आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम कुछ अलग करना चाहेगी. क्योंकि इस बार टीम नये कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ सीजन की शुरूआत करने जा रही है. केएल राहुल के कप्तानी छोड़ने के बाद फ्रैंचाइंजी को नये कप्तान को बनाने की तलाश थी, जो अब खत्म हो गई है.
पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. इस खिलाड़ी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी, क्योंकि पंजाब किंग्स ने अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है.
इस बार उन्होंने काफी मजबूत टीम बनाई हैं. उनका अभी तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2014 में था जब वे फाइनल में पहुंचे थे. पिछले तीन सीजन में पंजाब किंग्स कुछ खास कर कमाल नहीं दिखा पाई है. इस बार टीम के पास 5 ऐसे धाकड़ खिलाड़ी जुड़े है जो आईपीएल 2022 का खिताब जिताने का दमखम रखते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन है वो पांच खिलाड़ी.....
1. मयंक अग्रवाल
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawan) नये अंदाज में मैदान पर नजर आएंगे. इस बार उनकी भूमिका डबल होने जा रही है. क्योंकि उन्हें बतौर बल्लेबाज के साथ-साथ कप्तानी में भी अपनी अहम भूमिका निभानी पड़ेगी. कप्तान के कुशल नेतृत्व में ही टीम आगे बढ़ती है और मैच जीतती है.
इसका जीता जागता उदाहरण रोहित शर्मा और एमएस धोनी हैं. जो बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी से भी काफी मैच, टीम को जिताते हैं. कप्तान की अच्छी रणनीतियां ही मैच में टीम को वापस लाती हैं.
Mayank Agarwal में दमखम दिखता है कि वो अपने कुशल नेतृत्व में टीम को शिखर तक ले जाए. इसलिए पंजाब किंग्स ने ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को रिटेन किया था. मयंक ने अभी तक आईपीएल में 100 मैच खेले हैं और 2135 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 23.46 का रहा. अभी तक आईपीएल में उन्होंने एक शतक और 11 अर्धशतक जमाए हैं.
2. शिखर धवन
IPL 2022 में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आने वाले हैं. बाएं हाथ के भारतीय ओपनर का नाम नीलामी में सबसे पहले वाली लिस्ट यानी मार्की खिलाड़ियों में पुकारा गया. धवन को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदकर पंजाब किंग्स ने खुद से जोड़ा है. शिखर धवन अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है.
शिखर धवन ने दिल्ली के लिए तीन सीजन खेल चुके हैं. इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. पिछले साल धवन ने दिल्ली के लिए 16 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 135.67 की स्ट्राइक रेट से कुल 521 रन बनाए थे.
इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर वो मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करने उतर सकते हैं. लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन के आधार पर ये दोनों खिलाड़ी पारी शुरूआत कर सकते हैं. शिखर धवन तो ओपनिंग करने के लिए जाने भी जाते हैं.
3. शाहरुख खान
युवा बल्लेबाज शाहरुख खान (Shahrukh khan) ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से लोगों को काफी प्रभावित किया है. पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने इस विस्फोटक बल्लेबाज पर 9 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा. पिछले साल इस खिलाड़ी ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से हर किसी को चौका दिया.
पिछला सीजन शाहरुख खान इस टीम के लिए खेले थे. वही फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी की काबिलियत को देखते हुए दोबारा टीम के साथ जोडा है. ये खिलाड़ी टीम में मैच फिनिशर की भूमिका निभा सकता है. शाहरुख खान बड़े बड़े शॉट खेलने के माहिर है. इनके हुनर नये कप्तान सही से इस्तेमाल करेंगे तो आईपीएल में लंबी रेस तय कर सकते हैं.
4. कगीसो रबाडा
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए गेंदबाजी में अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. आईपीएल के 15वें सीजन में पंजाब के लिए ये खिलाड़ी बड़ी भूमिका निभा सकता है. कगीसो रबाडा एक ऐसे गेंदबाज़ हैं कि ये जिस भी टीम के लिए खेलते हैं उस टीम का अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा देते हैं.
हालांकि इनके आने से इस टीम का गेंदबाज़ी क्रम अब और भी ज़्यादा मजबूत हो जाएगा. कगीसो रबाडा आईपीएल में और पूरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफलतम गेंदबाज़ों में से एक हैं. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 2020 के आईपीएल एडिशन में ये पर्पल कैप होल्डर भी थे. उस सीज़न में इन्होंने सबसे ज़्यादा विकेट चटकाए थे.
5. अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर पंजाब की टीम ने भरोसा जताते हुए 4 करोड़ में रिटेन किया है. पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था. मुश्किल परिस्थितियों में भी अर्शदीप संयम के साथ गेंदबाजी करते हैं, पिछले सीजन में उन्होंने 12 मुकाबलों में 18 विकेट अपने नाम किये थे. यही कारण रहा कि पंजाब की टीम ने उन्हें रिटेन किया है.
एक बार फिर वह आईपीएल 2022 में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. वहीं इस साल भी ये खिलाड़ी अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से जलवा बिखेर सकता है. कप्तान कगीसो रबाडा और अर्शदीप सिंह अटैकिंग बॉलिंग करवा कर विपक्षी टीम पर दबाव बना सकते हैं.