Team India: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने (Team India)अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीराज़ पर 4-1 से कब्ज़ा जमाया है. हालांकि दूसरी ओर भारत में बीसीसीआई द्वारा विजय हज़ारे ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है, जिसमें देश की लगभग 38 टीमों ने हिस्सा लिया है. आए दिन कई हाई स्कोरिंग मुकाबले देखनो को मिल रहे है. हालांकि 3 दिसंबर को विजय हज़ारे में एक ऐसा मैच खेला गया, जो केवल 25 गेंद में ही खत्म हो गया. वनडे फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में केवल 25 गेंद में मुकाबला खत्म होना अब चर्चा में आ चुका है.
75 रनों पर सिमट गई नागालैंड
3 दिसंबर को विजय हज़ारे ट्रॉफी में ग्रुप E में नागालैंड बनाम पंजाब के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नागालैंड की टीम 20.1 ओवर में केवल 75 रनों पर सिमट गई. टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका. नागालैंड की ओर से रॉगसेन जोनाथन ने 41 गेंद में 27 रन बनाए. उनके अलावा केनसे ने 14 रनों की पारी खेली. इस पारी में नागालैंड का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नही खेल सका, जिसकी वजह से टीम एक अच्छे टोटल तक नहीं पहुंच सकी.
25 गेंद में विरोधी टीम का काम तमाम
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ने धुआँधार बल्लेबाज़ी की और लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 4.1 ओवर में ही मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह ने 3 छक्का और 6 चौके की मदद से 14 गेंद में 44 रनों की पारी खेली. वहीं अभिषेक शर्मा ने निराश किया. उन्होंने 4 गेंद में 4 रन बनाए. उनके अलावा रमनदीप सिंह ने 7 गेंद में 27 रनों की तूफानी पारी खेली. पंजाब ने केवल 25 गेंद में ही मैच अपने नाम कर लिया.
सिद्धार्थ कॉल ने झटके 5 विकेट
इस मैच में पंजाब के गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला, सभी गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया. पंजाब की ओर से सिद्धार्थ कॉल ने सबसे शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने 9 ओवर के स्पेल में 38 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम कर लिया. इस दौरान उन्होंने 4.22 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए. वहीं बलतेज सिंह ने भी पंजाब की ओर 3 विकेट अपने नाम किया
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ‘जियो रे बिहार के लाल…’, मुकेश कुमार की खतरनाक गेंदबाजी के कायल हुए फैंस, भारत की जीत के बाद जमकर की तारीफ