पुजारा की बल्लेबाजी नदारद लेकिन ईमानदारी से जीता दिल
Published - 26 Jul 2018, 12:35 PM

आने वाले 1 अगस्त से भारत इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट श्रृंखला का आगाज करने वाला हैं। टेस्ट क्रिकेट में भारत अभी नंबर 1 पर मौजूद है और इस श्रृंखला में हार भी उसकी बादशाहत नहीं छीन पाएंगी।
इस समय 125 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है भारत
2007 में राहुल द्रविड की कप्तानी में मिली 1-0 की जीत के बाद लगातार दो दौरों पर भारत को 4-0 और 3-1 से हार का सामना करना पड़ा हैं। अभी बीते ३ जुलाई से भारत इंग्लैंड दौरे पर है और टेस्ट श्रृंखला से पहले प्रैक्टिस मैच खेल रहा हैं।
प्रैक्टिस मैच में भारत की शुरुआत कुछ खांस नहीं
एसेक्स के विरुद्ध तीन दिन के इस अभ्यास मुकाबले में भारत की शुरुआत कुछ खांस नहीं हुई हैं। कप्तान विराट ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पहले ही ओवर में शिखर धवन पवेलियन लौट गए।
पुजारा का भी बुरा हाल पर क्रिकेट जगत का जीता दिल
टेस्ट मुकाबलों में भारत की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत मन मुताबिक नहीं हुई हैं। अभ्यास मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी करने पहुंचे पुजारा मैदान पर मुश्किलों में दिखे । मैट कॉल्स की एक गेंद ऑफ स्टंप से थोड़ी सी बाहर पड़ी जिसे पुजारा समझ नहीं पाए।
📽️ Second wicket of the day for Coles, as Pujara is caught behind by Foster#ESSvIND pic.twitter.com/wkfz3FfxmP
— Essex Cricket (@EssexCricket) July 25, 2018
गेंद को खेलने की चाह में पुजारा ने अपना बल्ला गेंद के सामने लाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर फोस्टर के दस्तानों में चली गई।
अंपायर को नहीं सुनाई दी आवाज
इस शॉट को खेलने के बाद फील्डिंग टीम के खिलाड़ी अपील करने लगे लेकिन अंपायर थोड़े सोच में दिख रहे थे। इस दौरान पुजारा बिना अंपायर के निर्णय ही मैदान से जाने लगे। जिसका सब ने बहुत सम्मान किया। ऐसा क्रिकेट के मैदान पर काफी दफा देखने को मिला हैं और मिले भी क्यों न यह खेल जेंटलमैन का जो हैं।
Tagged:
india tour of england india vs england test series