Rahul Dravid के कोच बनने को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने दिया बड़ा बयान, कहा-उनसे अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकता

author-image
Amit Choudhary
New Update
rahul dravid

टी-20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World cup 2021) के समाप्त होने के साथ ही भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) उनके सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा.जिसके बाद से भारतीय पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोच बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है. अब टेस्ट बल्लेबाजी के दिग्गज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने उनको लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच बनने के लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं.

Rahul Dravid ने निभाई है भारतीय क्रिकेट को ऊपर ले जाने में अहम् भूमिका

Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय टीम के कोच की भूमिका के लिए रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की जगह लेने के लिए पसंदीदा हैं, जिनका अनुबंध टी20 विश्व कप (T20 world cup) के बाद समाप्त हो जाएगा. द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारत ए और अंडर -19 सेटअप के साथ अपने काम के माध्यम से भारत के युवा खिलाड़ियों को मजबूत बनाने का श्रेय दिया गया है. पुजारा (Cheteshwar Pujara), जिनकी तुलना अक्सर उनकी बल्लेबाजी शैली के लिए द्रविड़ (Rahul Dravid) से की जाती है, ने कहा कि एक कोच के रूप में उनकी सफलता उतनी ही मायने रखती है जितना कि एक खिलाड़ी के रूप में उनका शानदार करियर.

यह भी पढ़ें: MS Dhoni ने भारतीय बल्लेबाजो को कराई नेट प्रैक्टिस

राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को फॉलो करते हुए बड़ा हुआ : चेतेश्वर पुजारा

rahul dravid

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इंडिया टुडे के शो सलाम क्रिकेट 2021 पर कहा,

जब मैं छोटा था तब मैंने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को फॉलो किया था. वह खुद इतने महान बल्लेबाज थे और वह एक सफल कोच भी रहे हैं. उन्होंने अंडर-19 और भारत ए टीमों का मार्गदर्शन किया और वह अनुभव, एक खिलाड़ी के रूप में उनके पास जो अनुभव था, वह भारतीय टीम के लिए बहुत मददगार होगा. आप एक खिलाड़ी के रूप में एक अलग व्यक्ति हैं.

जब आप कोच बनते हैं तो आप समझते हैं कि खिलाड़ी क्या चाहता है. आप एक खिलाड़ी को कैसे आगे ले जा सकते हैं, एक निश्चित स्थिति में एक खिलाड़ी को किस तरह का मार्गदर्शन देना होता है, किन खिलाड़ियों को अधिक स्वतंत्रता देनी होती है, दबाव के क्षणों को कैसे संभालना है .

युवाओं को उनसे काफी अच्छा इनपुट मिला है

Rahul Dravid

पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने आगे कहा कि द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ उनकी बातचीत तकनीक के बजाय बल्लेबाजी के मानसिक पहलुओं के बारे में अधिक रही है. उन्होंने कहा,

जहां तक ​​बल्लेबाजी का सवाल है, मैंने मानसिक पहलू के बारे में उनसे काफी बातचीत की है, जिसे वह वास्तव में अच्छी तरह समझते हैं. जितने भी युवा खिलाड़ी आए हैं जैसे ऋषभ पंत, शुभमन गिल, उन सभी ने राहुल भाई से बातचीत की है. मुझे लगता है कि उन्हें उनसे बहुत अच्छे इनपुट मिले हैं. वह उस पीढ़ी के बीच के अंतर को समझता है जिससे उसने यह सब सीखा और जो अब आ रहा है. इसलिए मुझे यकीन है कि वह सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है.

Ravi Shastri Rahul Dravid sachin tendulkar cheteshwar pujara ICC T20 World Cup 2021