PSL जीतने वाली टीम से ज्यादा कमा गई RCB की बेटियां, विनिंग प्राइज देख पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आ जाएगी शर्म
Published - 19 Mar 2024, 08:28 AM

Table of Contents
PSL: भारत में IPL का बिगुल 22 मार्च से बजने जा रहे है. जबकि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में 18 मार्च को पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) का फाइनल मुकाबला मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाइडेट (Multan Sultans vs Islamabad) के बीच कराची में खेला गया. इस ऐतिहासिक मुकाबले में शादाब खान की अगुवाई वाली टीम ने मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तान को 2 विकेट से धूल चटा दी और PSL का तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया. लेकिन, आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि PSL का फाइनल जीतने वाली टीम को विनिंग प्राइज के रूप में IPL ही नहीं बल्कि WPL के बराबर भी नहीं मिल पाता. आइए जानते हैं कि IPL, WPL और PSL की प्राइज मनी में कितना अंतर है
इस्लामाबाद ने जीता PSL 9 का फाइनल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/PSL-Final--1024x538.jpg)
कराची में सोमवार को पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) का फाइनल मुकाबला मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाइडेट (Multan Sultans vs Islamabad United) के बीच कराची में खेला गया. मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारत 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. इस दौरान उस्मान खान ने 40 गेंदों में 57 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. इस युवा खिलाड़ी अलावा किसी भी बैटर्स का बल्ला नहीं चला, कप्तान मोहम्मद रिजवान भी फाइनल मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और एक बार जीवनदान मिलने पर 26 गेंदों में 26 रन ही बना सकें. जबकि चचा के नाम से मशहूर इफ्तिखार ने अंत में 32 रनों की पारी खेली. जिसकी वजह से मुल्तान सुल्तान सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.
वहीं इस्लामाबाद यूनाइडेट को जीत के लिए 160 रनों का स्कोर मिला. हालांकि टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. पारी की शुरूआत करने आए सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो 17 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. उनके जोड़ीदार मार्टिन गुप्टिल अच्छी लय में नजर आ रहे थे. लेकिन, वह दुर्भाग्यपूर्ण अर्धशतक बनाकर रन आउट हो गए. विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान 30 और इमाद वसीम ने 17 रन बनाकर मैच को इस्लामाबाद की छोली में डाल दिया. अंतिम गेंद पर एक रन लेकर इस इतिहासिक मैच को 2 विकेट से जीत लिया और तीसरा बार टाइटल जीतने में सफल रही.
इस्लामाबाद को मिली इतनी विनिंग प्राइज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Islamabad-United-1024x543.jpg)
इस्लामाबाद यूनाइडेट (Islamabad United) के कप्तान शादाब खान ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले और बैट से कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. वहीं दूसरी ओर उनकी टीम PSL का फाइनल जीतने से ज्यादा सोशल मीडिया पर इसलिए सुर्खियों में बनी हुई कि उन्हें भारत में खेले जाने वाली महिला प्रीमियर लीग से भी कम विंनिंग मनी प्राइज दी गई है. बता दें कि पाकिस्तान सुपर 2024 की ट्रॉफी जीतने वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को 4.13 करोड़ रुपये मिले. वहीं उपविजेता रहने वाली टीम मुल्तान सुल्तांस को महज 1.65 करोड़ रुपये मिले हैं.
WPL का फाइनल जीतने पर RCB को मिले इतने पैसे
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/was-RCB-vs-DC-wpl-2024-final-fix-know-the-truth--1024x576.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग WPL का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिल्स के बीच खेला गया. इस इतिहासिक मुकाबले में महिला RCB ने खिताब को अपने नाम किया. इस जीत के बाद कप्तान स्मृति मंधाना वाली टीम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने मनी प्राइज के रूप में 6 करोड़ का चेक सौंपा था, जबकि रनरअप रही दिल्ली की टीम को 3 करोड़ रूपये में मिले हैं. वहीं यूनाइटेड की टीम को 14.13 करोड़ रुपये को भारतीय करेंसी में के लिहाज से देखें तो यह करीब 4 करोड़ के आसपास बनते हैं. यानी की इस हिसाब से RCB को मिली 6 करोड़ ईनामी राशि काफी ज्यादा है.
IPL का खिताब जीतने पर होती है पैसों की बरसात
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/CSK-Final-2023-1024x538.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू टी20 लीग है. जहां खिलाड़ियों पर नीलामी से लेकर विनिंग प्राइज के रूप में जमकर पैसे को बरसात होती है. उसके बावजूद भी कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी PSL की तुलना IPL से करने पर उतारू रहते हैं जबकि सच्चाई यह कि वह आईपीएल के सामने कहीं से कहीं तक भी नहीं ठीकती है. इस बात का अंदाजा मिलेने वाली विनिंग प्राइज से लगाया जा सकता है. पिछले साल CSK को टाइटल जीतने पर 20 करोड़ रूपये दिए गए गए थे. जबकि रनरअप रही गुजरात को 13 करोड़ मिले.
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी नहीं, बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी IPL 2024 में आखिरी बार करेगा कप्तानी? अगले सीजन जगह भी मिल जाए तो होगी किस्मत
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर