VIDEO: ऐसा विकेट सेलिब्रेशन कभी नहीं देखा होगा आपने, जब PSL में बुलेट ट्रेन बनकर भागा खिलाड़ी, अंपायर ने रोका, फिर हुआ गजब...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
PSL

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के एक मुकाबले के दौरान अनोखा नजारा देखने को मिला है. अमूमन ऐसा क्रिकेट के मैदान पर देखने को नहीं मिलता. मैच के दौरान अंपयार अंपारिंग के अलावा किसी भी काम में अपनी दखलअंदाजी नहीं देते. लेकिन पाकिस्तान के एक गेंदबाज ने ऐसी हरकत की. जिसके बाद अपायर को खिलाड़ी पकड़ने के लिए भागना पड़ा.

PSL में विकेट लेने के बाद हुआ कुछ ऐसा

मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाज शाहनवाज धानी (Shahnawaz Dahani) ने गेंद डालकर क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाज नसीम शाह को बोल्ड कर दिया. इस विकेट के जश्न में वो इतनी तेजी से दौड़े कि रुकने का नाम ही नहीं लिया. अंपायर अलीम दार (Aleem Dar) ने उन्हें रोकने की कोशिश की और इस तरह से की जैसे वो कोई रग्बी मैच के डिफेंडर हों.

इस घटना के बाद मैदान खलबली सी मच गई. मैदान में मौजूद दर्शक भी इस खास पल का आंनद उठाने लगे. यह पूरी घटना मैदान पर लगे टीवी के कैमरों में कैद हो गई. इस वीडियो को पाकिस्तान सुपर लीग ने शेयर कर दिया. वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

मुल्तान सुल्तांस ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को दी मात

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में 18 फरवरी को मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स  के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें मुल्तान सुल्तांस ने पहले बैटिंग की थी और 20 ओवर में 3 विकेट पर 245 रन बनाए थे. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 54 गेंदों में 83 रन बनाकर सबसे अधिक योगदान दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले.

इअस लक्ष्य के  जवाब में क्वेटा ग्लैडएटर्स की टीम 16वें ओवर में 128 रन पर ही ढेर हो गई. इस तरह से मुल्तान सुल्तांस ने ये मैच 117 रन के बड़े अंतर से जीत लिया. इस मैच में शाहनवाज दहानी ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 22 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया. उनके दोनों शिकार नूर अहमद और नसीम शाह बने.इस टीम की करफ से सबसे ज्यादा रव उमर अकमल ने बनाए. उन्होंने 23 गेंदों में 50 रन ठोक डाले.

psl 2022 Shahnawaz Dahani Aleem Dar