पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir) और बेन कटिंग (Ben Cutting) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दो खिलाड़ियों ने मर्यादा को ताक पर रख कर, खेल के मैदान को युद्ध का मैदान बना दिया. दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे थे, मानो जैसे गली नुक्कड़ पर क्रिकेट खेला जा रहा हो. LIVE मैच के दौरान दोनों खिलाड़ी अश्लील इशारे करते हुए नजर आए.
4 साल पुरानी ‘लड़ाई’ की तस्वीर हुई ताजा
The entire Sohail Tanvir vs Ben Cutting battle. From 2018 to 2022. https://t.co/XuV18PyiZ3
— Haroon (@hazharoon) February 15, 2022
सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir) और बेन कटिंग (Ben Cutting) की नोकझोंक का ये वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियों को देखने के बाद हर कोई इन दोनों खिलाड़ियों के व्यवहार की घोर निंदा कर रहा हैं. दरअसल, ये वीडियो पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट पीएसएल का है.
साल 2022 में PSL के 7वें सीजन में पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मैच था. इस मैच में कटिंग पेशावर जाल्मी और तनवीर क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा थे. कटिंग ने यहां भी तनवीर को कुछ छक्के लगाए और उसके बाद उन्हें अपना मिडिल फिंगर दिखाई. इसके बाद तनवीर ने उन्हें आउट कर दिया और आउट करने के बाद उन्होंने भी मिडिल फिंगर से कटिंग की ओर इशारा किया.
ये विवाद बना चर्चा का विषय
इस विवाद को समझने के लिए 4 साल पिछे जाना पड़ेगा. दरअसल दोनों ने ही अपनी पिछली गलतियों से कुछ नहीं सीखा है. क्योंकि, अगर सीखा होता तो 4 साल बाद उसे दोहराते नहीं दिखते. साल 2022 में भी वही हरकत करते नजर नहीं आते. कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) में 4 साल पहले सोहेल तनवीर ने बेन कटिंग को आउट कर उंगलियों का गन्दा इशारा किया था, जिसका बदला कल हुए मैच में बेन कटिंग ने लिया है. बेन कटिंग ने तनवीर के एक ही ओवर में 4 छक्के जड़, उन्हीं की भाषा में उन्हें जवाब दिया है.
सोशल मीडिया पर भी इन दोनों खिलाड़ियों की झड़प को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. क्रिकेट में वाद-विवाद देखने को मिलते हैं लेकिन गंदे इशारों को कर आप क्रिकेट खेल को बदनाम करने के अलावा कुछ नहीं कर रहे. पाकिस्तान सुपर लीग या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक इस विवाद पर अपना फैसला नहीं सुनाया है लेकिन खबरों के अनुसार इन दोनों खिलाड़ियों को बड़ी सजा मिल सकती है। क्योंकि 4 साल पहले सोहेल तनवीर के ऊपर 15% फीस जुर्माना लगाया गया था.