कल से होगा PSL-6 के सेकेंड हाफ का आगाज, यहां देखिए शेड्यूल, टीमें व अंक तालिका का क्या था हाल

author-image
Sonam Gupta
New Update
PSL

पाकिस्तान सुपर लीग का 6वें सीजन को कराची में फरवरी में हुआ था। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते टूर्नामेंट को पीसीबी ने बीच में ही स्थगित कर दिया था। मगर अब PSL के बचे हुए मुकाबलों को अबुधाबी की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है। जहां बचे हुए सभी 20 मुकाबले खेले जाएंगे और इसकी शुरुआत 9 जून से होगी। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा। तो आइए इस आर्टिकल में आपको PSL-6 से जुड़ी जानकारी देते हैं, कि कौन सी टीम अंक तालिका में किस स्थान पर थी, कब किस टीम का मुकाबला है और सभी स्क्वाड।

PSL-6 की अंक तालिका

PSL

कराची किंग्‍स - 6 अंक

पेशावर जाल्‍मी - 6 अंक

इस्‍लामाबाद यूनाइटेड - 6 अंक

लाहौर कलंदर्स - 6 अंक

मुल्तान सुल्‍तान - 2 अंक

क्‍वेटा गलेडिएटर्स - 2 अंक

यहां देखें पूरा शेड्यूल

9 जून- लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड

10 जून-मुल्तान सुल्तांस बनाम कराची किंग्स, पेशावर जाल्मी बनाम लाहौर कलंदर्स

11 जून- इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स

12 जून- क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम पेशावर जाल्मी

13 जून- लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जाल्मी

14 जून- इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स

15 जून- क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स, पेशावर जाल्मी बनाम कराची किंग्स

16 जून- मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स

17 जून- इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जाल्मी, कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स

18 जून- लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस

19 जून- क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तांस बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड

21 जून- क्वालिफायर- टीम 1 बनाम टीम 2, एलिमिनेटर- टीम 3 बनाम टीम 4

22 जून- एलिमिनेटर 2- एलिमिनेटर का विजेता बनाम क्वालिफायर रनरअप

24 जून- फाइनल

पाकिस्‍तान सुपर लीग स्‍क्‍वाड

कराची किंग्‍स: इमाद वसीम, अब्‍बास अफरीदी, आमिर यमीन, अरशद इकबाल, बाबर आजम, चैडविक, दानिश अजीज, मार्टिन गुप्टिल, मोहम्‍मद आमिर, मोहम्‍मद इलियास, मोहम्‍मद हैरिस, थिसारा परेरा, नजीबुल्‍लाह जादरान, नूर अहमद, कासिम अकरम, शार्जिल खान, वकास मकसूद, जीशान मलिक

PSL

मुल्तान सुल्‍तान: मोहम्‍मद रिजवान, इमरान ताहिर, इमरान खान सीनियर, जॉनसन चार्ल्‍स, सुशदिल शाह, मोहम्‍मद उमर, ओबेद मौकॉय, रहमनुल्‍लाह, रिले रॉसो, शाहनवाज धानी, शान मसूद, शिमरॉन हेटमायर, सोहैब मकसूद, सोहैबुल्‍लाहा, सोहेल तनवीर, उस्‍मान कादिर, मुहम्‍मद वसीम

क्‍वेटा गलेडिएटर्स: सरफराज अहमद, अब्‍दुल नासिर, आंद्रे रसेल, अनवर अली, आरिश अली, आजम खान, कैमरन डेलपोर्ट, फाफ डू प्‍लेसी, हसन खान, जैक वाइल्‍डरमूथ, जैक वेदरॉल्‍ड, खुर्रम शेहजान, मोहम्‍मद हसनैन, मोहम्‍मद नवाज, सैम अयूब, उस्‍मान खान, उस्‍मान शिनवारी, जाहिर महमूद, जहीर खान

पेशावर जाल्‍मी: वहाब रियाज, अबरार अहमद, अमाद बट्ट, बिस्मिल्‍लाह खान, डेविड मिलर, फैबियन एलेन, फिदेल एडवर्ड्स, हैदर अली, इमाम उल हक, कामरान अकमल, मोहम्‍मद आमिर, मोहम्‍मद इरफान सीनियर, मोहम्‍मद इरफान, मोहम्‍मद इमरान रंधावा, रोवमैन पॉवेल, वकार सलामखील, शेरफेन रदरफोर्ड, शोएब मलिक, उमैद आसिफ

psl

इस्‍लामाबाद यूनाइटेड: शादाब खान, अहमद सैफी, अली खान, कॉलिन मुनरो, फवाद अहमद, आकिफ जावेद, हसन अली, हुसैन, फहीम अशरफ, मोहम्‍मद वसीम जूनियर, इफ्तिखार अहमद, मोहम्‍मद अखलाख, मूसा खान, रोहैल नजीर, उस्‍मान ख्‍वाजा, जफर गौहर, जीशान जमीर

लाहौर कलंदर्स: सोहैल अख्‍तर, अहमद दनयाल, दिलबर हुसैन, फखर जमान, बेन डंक, कैलम फर्ग्‍युसन, हारिस रउफ, जेम्‍स फॉकनर, मोहम्‍मद फैजान, माज खान, सलमान अली, मोहम्‍मद हफीज, सीकुजे प्रसन्‍ना, शाहिन शाह अफरीदी, टिम डेविड, सुल्‍तान अहमद जीशान अशरफ

पाकिस्तान सुपर लीग पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोरोना वायरस