PSL 2022: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर Rashid Khan लाहौर कलंदर की टीम के लिए खेल रहे हैं. राशिद खान पाकिस्तान सुपर लीग में खूब धमाल मचा रहे हैं. राशिद खान बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपनी गहरी छाप छोड़ रहे है. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच में Rashid Khan ने आखिरी ओवरों में अपने शॉट से फैंस का दिल जीत लिया. उस शॉट का वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है.
अब इस शॉट को क्या नाम दें ?
Abi isko kya Name Dai 😂😂😂
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) February 4, 2022
Seriously need batting coach 🙈🙈🤦🏽 @lahoreqalandars @thePSLt20 pic.twitter.com/lzq99a5SC8
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें राशिद खान बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे है. जिसमें देखा जा सकता है Rashid Khan एक बड़ा शॉट लगाने की की फिराक में थे, लेकिन एन मौके पर अपनी सोच में परिवर्तन करते हुए अजीबोगरीब शॉट खेल दिया.
जिसके बाद उन्हें पोस्ट में लिखा.."अभी इसको क्या नाम दूं. मुझे वास्तव में बल्लेबाजी कोच की जरूरत है". Rashid Khan मैच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है.वह अपने पोस्ट से प्रशंसकों से बातचीत करने का मौका नहीं छोड़ते.
Rashid Khan ने खेली धुंआधार पारी
🚫 *Danger Zone* 🚫@rashidkhan_19 hits it outta the park! #HBLPSL7 l #LevelHai l #PZvLQ pic.twitter.com/M7EUSRHf5n
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 2, 2022
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. Rashid Khan एक शानदा गेंदबाज है. इनको भारत में आईपीएल में बेहतर गेंदबाजी करते हुए देखा गया है. लेकिन इन दिनों राशिद खान अपनी बल्लेबाजी कि वजह से ट्रोल हो रहे है. दरअसल राशिद ने पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच में 8 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 22 रन की धुआंधार पारी खेली थी. राशिद द्वारा लगाया एक छक्का सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Rashid Khan ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से छक्के का वीडियो शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंट में पुष्पा मूवी का एक गाना बज रहा है. लाहौर कलंदर की पारी के अंतिम ओवर में राशिद खान ने दूसरी और पांचवीं गेंद को सीमा पार भेजा. उन्होंने दूसरी गेंद पर शानदार हेलिकॉप्टर शॉट लगाया, लेकिन एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि हेलिकॉप्टर आउटडेटेड हो गया है.