PS-W vs MS-W Match Prediction in Hindi: WBBL के आठवें मुकाबले में कितना बनेगा स्कोर, कौन करेगा बल्ले और गेंद से कमाल? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Published - 13 Nov 2025, 02:17 PM

PS-W vs MS-W Match Prediction
PS-W vs MS-W Match 8 WBBL 2025

PS-W vs MS-W Match Prediction: पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन बनाम मेलबर्न स्टार्स वूमेन वूमेन बिग बैश लीग 2025 का आठवां मैच एडिलेड में खेला जाएगा। पर्थ स्कॉर्चर्स 2 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है दूसरी तरफ मेलबर्न स्टार्स को अभी पहली जीत की तलाश है और वह 1 अंक के साथ छठे स्थान पर है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 5 साल):

मैचपर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन ने जीतेमेलबर्न स्टार्स वूमेन ने जीतेड्रॉ/टाई
10550

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन टीम ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं दूसरी तरफ मेलबर्न स्टार्स लगातार पांच मैच हार चुकी है।

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन LWWLW
मेलबर्न स्टार्स वूमेन LLLLL

करेन रोल्टन ओवल में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन बनाम मेलबर्न स्टार्स वूमेन मैच Karen Rolton Oval, Adelaide में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 30 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 147 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 127 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs45 Runs46 Runs
10 Overs69 Runs79 Runs
15 Overs111 Runs119 Runs
20 Overs158 Runs153 Runs

इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 60% मुकाबले जीते हैं।

PS-W vs MS-W Match Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • बेथ मूनी: पर्थ स्कॉर्चर्स टीम की सलामी बल्लेबाज है। पिछले मैच में इन्होंने 73 गेंद में 105 रन बनाए हैं। इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकती है।

  • मेग लैनिंग: मेलबर्न स्टार किसी अनुभवी बल्लेबाज है। इन्होंने अभी तक 1 पारी में 60 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 40-50 रन कर सकती हैं।

PS-W vs MS-W Match Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • क्लोई एन्सवर्थ: इन्होंने अभी तक दोनों मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है और 2 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

  • मारिजाने काप्प: यह काफी अनुभवी ऑलराउंडर है इन्होंने अभी तक 1 विकेट लिया है। इस मैच में भी ये अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।

PS-W vs MS-W Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

पर्थ स्कॉर्चर्स टीम ने पिछले मैच में ब्रिसबेन हीट को 23 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ मेलबर्न स्टार्स का पहला मैच खराब मौसम के वजह से स्थापित करना पड़ा है। पर्थ स्कॉर्चर्स टीम के बल्लेबाजी यूनिट मजबूत है।

पिछले मैच में बेथ मूनी ने शतक जड़ा है और सोफी डिवाइन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इन दोनों की पिछली भिडंत T20 स्प्रिंग टूर्नामेंट में हुई थी जिसमें पर्थ स्कॉर्चर्स 52 रन से विजेता रही थी। दोनों टीमों की हालिया फॉर्म को देखते हुए इस मैच में भी पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन आगे है।

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन बनाम मेलबर्न स्टार्स वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: 1. बेथ मूनी (विकेटकीपर), 2. केटी मैक, 3. मिकायला हिंकले, 4. सोफी डिवाइन (कप्तान), 5. पैगी स्कोल्फील्ड, 6. फ्रेया केम्प, 7. अलाना किंग, 8. क्लोई एन्सवर्थ, 9. लिली मिल्स, 10. एमी एडगर, 11. एबोनी होस्किन

मेलबर्न स्टार्स वूमेन: 1. मेग लैनिंग, 2. राइस मैककेना, 3. एमी जोन्स (विकेटकीपर), 4. एनाबेल सदरलैंड (कप्तान), 5. मारिजाने काप्प, 6. डेनिएल गिब्सन, 7. किम गर्थ, 8. साशा मोलोनी, 9. जॉर्जिया प्रेस्टविज, 10. मैसी गिब्सन, 11. सोफी डे

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन बनाम मेलबर्न स्टार्स वूमेन WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन (कप्तान), क्लो पिपारो, अलाना किंग, पैगी स्कोल्फील्ड, केटी मैक, फ्रेया केम्प, एमी एडगर, लिली मिल्स, एबोनी होस्किन, मैडी डार्क (विकेटकीपर), शे मनोलिनी, क्लो एन्सवर्थ, रूबी स्ट्रेंज, मिकायला हिंकले

मेलबर्न स्टार्स वूमेन: मैरिज़ान काप्प, मेग लैनिंग, एमी जोन्स (विकेटकीपर), किम गार्थ, साशा मोलोनी, एनाबेल सदरलैंड (कप्तान), जॉर्जिया प्रेस्टविज, डेनिएल गिब्सन, मैसी गिब्सन, एला हेवर्ड, सोफी डे, राइस मैककेना, सोफी रीड (विकेटकीपर)

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते

Tagged:

Melbourne Stars Women Perth Scorchers Women WBBL 2025 PS-W vs MS-W Match Prediction PS-W vs MS-W

पर्थ स्कॉर्चर्स वूमेन बनाम मेलबर्न स्टार्स वूमेन मैच 14 नवंबर को Karen Rolton Oval, Adelaide में खेला जाएगा।

पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल रहेगी, शुरुआती ओवरों में गेंदबाज़ों को थोड़ी मदद मिल सकती है।

दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा रहेगा, लेकिन पर्थ स्कॉर्चर्स का संतुलित कॉम्बिनेशन उन्हें थोड़ी बढ़त दे सकता है।

दोनों टीमों ने पांच-पांच मैच जीते हैं।