'भगवान हिंदुओं की रक्षा करे', बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने हिंदू क्रिकेटर लिटन दास का जलाया घर, तो भड़के भारतीय फैंस

author-image
Rubin Ahmad
New Update
''भगवान हिंदुओं की रक्षा करों'', बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने हिंदू क्रिकेटर Liton Das का घर जला दिया, भड़के भारतीय फैंस

Liton Das: बांग्लादेश में तख्तापलट हो चुका है. पिछले कुछ सप्ताह से वहां कोहराम मचा हुआ है. करोड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन, 5 अगस्त को जो खबर सामने आई. उससे पूरी दुनिया हैरान रह गई. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दें चुकी है.

उन्होंने अपनी जानबचाकर पड़ोसी मुल्क भारत में शरण ले ली है. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने PM हाउस पर अपना कब्जा लिया. चारों ओर बांग्लादेश में अफरा तफरी का आलाम है. इस बीच एक बुरी खबर क्रिकेट से जुड़ी सामने आई. आंदोलनकारियों ने इकलौते 'हिंदू' क्रिकेटर लिटन दास (Liton Das) के घर को भी नहीं बख्शा और आग के हवाले कर दिया.

प्रदर्शनकारियों ने जलाया Liton Das का घर!

  • जब देश में दंगे जैसे हालात बन जाते हैं तो उसमें शामिल कुछ उन्मादी लोग बेकसूर जनता को अपना निशाना बनाना शुरू कर देते हैं. बाग्लादेश के प्रदर्शनकारियों की लड़ाई सरकार से थी. वह स्वतंत्रता सैनानियों को सरकार की ओर मिलने वाले 30 फीसद आरक्षण का विरोष कर रहे थे.
  • लेकिन, उन्हें बांग्लादेश में रहे रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं का निशाना नहीं बनाना चाहिए था. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं. जिसमें मंदिरों का निशाना बनाया गया.
  • वहीं हिंदू क्रिकेटर लिटन दास (Liton Das) भी इसकी चपेत में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उनका घर जला दिया गया है,

कुछ फैंस ने फर्जी खबरों से सावधान रहने की दी सलाह

  • सोशल मीडिया के युग में खबरें आग की तरह फैलती हैं. लेकिन, कुछ उग्र लोग दंगा भड़काने और आपसी भाईचारा खत्म करने के लिए प्लांट खबरों का भी इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की पहचान करना थोड़ा मुश्किल होता है.
  • ऐसा ही कुछ लिटन दास (Liton Das) के घर के जलाए जाने पर देखने को मिला. जिस घर को लिटन दास का बताया गया. क्योंकि, उसी घर को पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा घर बताया जा रहा है. वहीं एक यूजर ने अपनी सफाई दी और बताया कि  आवाम फर्जी खबरों से सावधान रहे.

''बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा के घर की तस्वीरें हैं ना की लिटन दास के घर की,  दंगाइयों ने मशरफे मुर्तजा के घर को आग लगा दी है क्योंकि, वह शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग से सांसद थे.''

फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर पर आशीष नेहरा ने निकाली भड़ास, बोले- ये है कौन जो…

liton das Bangladesh Cricekt Team