Liton Das: बांग्लादेश में तख्तापलट हो चुका है. पिछले कुछ सप्ताह से वहां कोहराम मचा हुआ है. करोड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन, 5 अगस्त को जो खबर सामने आई. उससे पूरी दुनिया हैरान रह गई. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दें चुकी है.
उन्होंने अपनी जानबचाकर पड़ोसी मुल्क भारत में शरण ले ली है. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने PM हाउस पर अपना कब्जा लिया. चारों ओर बांग्लादेश में अफरा तफरी का आलाम है. इस बीच एक बुरी खबर क्रिकेट से जुड़ी सामने आई. आंदोलनकारियों ने इकलौते 'हिंदू' क्रिकेटर लिटन दास (Liton Das) के घर को भी नहीं बख्शा और आग के हवाले कर दिया.
प्रदर्शनकारियों ने जलाया Liton Das का घर!
- जब देश में दंगे जैसे हालात बन जाते हैं तो उसमें शामिल कुछ उन्मादी लोग बेकसूर जनता को अपना निशाना बनाना शुरू कर देते हैं. बाग्लादेश के प्रदर्शनकारियों की लड़ाई सरकार से थी. वह स्वतंत्रता सैनानियों को सरकार की ओर मिलने वाले 30 फीसद आरक्षण का विरोष कर रहे थे.
- लेकिन, उन्हें बांग्लादेश में रहे रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं का निशाना नहीं बनाना चाहिए था. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं. जिसमें मंदिरों का निशाना बनाया गया.
- वहीं हिंदू क्रिकेटर लिटन दास (Liton Das) भी इसकी चपेत में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उनका घर जला दिया गया है,
कुछ फैंस ने फर्जी खबरों से सावधान रहने की दी सलाह
- सोशल मीडिया के युग में खबरें आग की तरह फैलती हैं. लेकिन, कुछ उग्र लोग दंगा भड़काने और आपसी भाईचारा खत्म करने के लिए प्लांट खबरों का भी इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की पहचान करना थोड़ा मुश्किल होता है.
- ऐसा ही कुछ लिटन दास (Liton Das) के घर के जलाए जाने पर देखने को मिला. जिस घर को लिटन दास का बताया गया. क्योंकि, उसी घर को पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा घर बताया जा रहा है. वहीं एक यूजर ने अपनी सफाई दी और बताया कि आवाम फर्जी खबरों से सावधान रहे.
''बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा के घर की तस्वीरें हैं ना की लिटन दास के घर की, दंगाइयों ने मशरफे मुर्तजा के घर को आग लगा दी है क्योंकि, वह शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग से सांसद थे.''
सावधान रहिए क्योंकि इस वक्त बांग्लादेश को लेकर हमारे यहां कई लोग लगातार झूठ और फेक ख़बरें फैला रहे हैं।
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) August 6, 2024
बहुत से अकाउंट ने पोस्ट किया कि
बांग्लादेश के हिन्दू क्रिकेटर लिटन दास के घर को आग लगा दी गई है जबकि
उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं वह लिटन दास के घर की नहीं बल्कि… pic.twitter.com/yVfEgNERUH
फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
सेक्युलर हिंदुओं ये लिटन दास का घर है जिसको कटुआ लोगो ने जला दिया ये नही पूछा सेक्युलर हो या किस जाति के हो बाद जला
— Exsecular rampage Modi's family (@upen9999) August 6, 2024
तुम हिंदुओं ऐसे ही पेले जावोगे किसी दिन pic.twitter.com/k805nLVIje
ये आदमी लिटन दास बांग्लादेश के लिए अपना पसीना बहाकर बांग्लादेश का मान सम्मान बढ़ाता था
— Pratik pandya (@Pratik_rocks7) August 6, 2024
लेकिन इसकी गलती थी कि ये "हिन्दू" था इसलिए मुसलमानों ने घर को बाहर से बंद करके आग लगा दी..!!#काफ़िर #AllEyesOnBangladeshiHindus #AllEyesOnBangladeshiHindus #AllEyesOnBangladeshiHindus pic.twitter.com/yROahoK1tN
बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास के घर में कट्टरपंथियों द्वारा आग लगाए जाने की खबरें आ रही हैं। ऐसी घटनाएं वहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लिए खतरा पैदा कर रही हैं।
— नशेड़ी 🤸♂️ (@nasedi_) August 6, 2024
शेख हसीना के पद छोड़ने से बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति और खराब हो सकती है।
https://t.co/ebajl8Rpvb
हिन्दू क्रिकेटर लिटन दास के घर में आग लगा दी गई है। हिंदुओं तुम उनके लिए भाई नहीं ख़ाली चारा हो pic.twitter.com/YYdbykq3Gm
— प्रबोध मिश्र (परिवार का बंधन अटूट ) (@PrabodhMishra4) August 6, 2024
क्रिकेटर लिटन दास के घर में आग लगा दी गई है। कारण इसका हिंदू होना !!
— रजनीश कुमार 17 K+100% FB (@Rajnesh_3840) August 6, 2024
भाईचारा ऑन टॉप 🔥 pic.twitter.com/CQRnPRwwBi
बहुत बुरी बात हैं जिसने देश के लिए खेला उसके साथ ऐसा हो रहा हैं
— SK VERMA (@Real_sk_verma) August 5, 2024
बहुत बुरा मंजर है भारत सरकार ध्यान दे
— pankaj singh 🩸🩸🩸 (@Bhardwaj_Da) August 6, 2024
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर पर आशीष नेहरा ने निकाली भड़ास, बोले- ये है कौन जो…