गौतम गंभीर पर आशीष नेहरा ने निकाली भड़ास, बोले- ये है कौन जो...

Published - 06 Aug 2024, 06:00 AM

Ashish Nehra पर आशीष नेहरा ने निकाली भड़ास, बोले- ये कौन है जो...

''गौतम गंभीर कोई विदेशी कोच नहीं हैं जो कोहली और रोहित के बीच अपना समीकरण ठीक करना चाहते हैं. इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए था.''

''उन्हें विराट-रोहित को आराम देना चाहिए था''

  • आशीष नेहरा (Ashish Nehra) गुजरात टाइंटस के लिए कोचिंग करते हैं. उनका क्रिकेट में काफी लंबा अनुभव रहा है. वह क्रिकेट की बारिकियों को करीब से समझते हैं.
  • वहीं आशीष नेहरा ने टीम इंडिया के नए हेड कोच की रणनीतियों से खुश नहीं दिख रहे हैं उन्होंने एक टीवी शॉ के दौरान बातचीत करते हुए कहा,

''मैं जानता हूं गौतम गंभीर कोच के तौर पर नए हैं, वह अनुभवी खिलाड़ियों के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि इस सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम देना चाहिए था. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह अन्य खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता था .''

तीसरे वनडे में गौतम गंभीर पर होगा जीत का प्रेशर

  • टीम इंडिया 7 अगस्त को श्रीलंका के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज आखिरी मैच खेलेगी. पहला मैच टाई हो गया था. जबकि दूसरा मैच मेहजबान टीम ने अपने नाम कर लिया. आखिरी मैच पर रोहित शर्मा की नजर होगी.
  • भारतीय खिलाड़ी तीसरे वनडे को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेंगे. ऐसे में बड़ा सवाल यह होगा कि कप्तान किस प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतरेंगे? क्योंकि पिछले 2 मैचों में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फ्लॉप साबित हुए हैं.