Team India: भारत की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज अब से 24 घंटे में शुरू होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद भारत का WTC चक्र समाप्त हो जाएगा। अगला WTC 2025-26 चक्र जुलाई में इंग्लैंड दौरे से शुरू होगा, जहां भारत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा। इस सीरीज के लिए भारत की टीम क्या होगी? आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा...
जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं कप्तान
आपको बता दें कि WTC 2024-25 चक्र के बाद टीम इंडिया (Team India) में कई बदलाव होंगे। सबसे बड़ा बदलाव सीनियर खिलाड़ियों को लेकर होगा। काफी हद तक संभव है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का यह आखिरी चरण हो। इसके बाद ये खिलाड़ी टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं।
ऐसे में भारत को टेस्ट में नए कप्तान की तलाश करनी होगी। हालांकि नए कप्तान को लेकर कई नाम सामने आएंगे। लेकिन कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह का दावा सबसे मजबूत है। क्योंकि वे फिलहाल रोहित के डिप्टी हैं और बीजीटी में कप्तान की भूमिका में हैं।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका ?
ऐसे में जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया(Team India) की कप्तानी करते नजर आएंगे। संजू सैमसन और वरुण चक्रवर्ती विराट कोहली और आर अश्विन जैसे दिग्गजों की जगह ले सकते हैं। बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल भारत के लिए सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलते हैं। लेकिन जल्द ही दोनों टेस्ट में डेब्यू करेंगे।
इसकी वजह दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन है। इनके अलावा अभिमयु ईश्वरन और देवदत्त पडिक्कल को मौका मिलेगा। गेंदबाजी विभाग में बुमराह और सिराज के साथ हर्षित राणा को उतारा जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित Team India
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, अभिमयु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, साई सुदर्शन, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल
ये भी पढ़िए : 6,6,6,4,4,4... ऑस्ट्रेलिया गए सरफराज खान का गरजा बल्ला, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ डाले 168 रन, ठोके 12 छक्के