Asia Cup 2025: टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल में व्यस्त हैं। लेकिन इसके बाद भारत की टीम को एशिया कप 2025 खेलना है। यह टूर्नामेंट कब खेला जाएगा, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन सितंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर अपडेट है। ऐसे में आईपीएल खत्म होने के कुछ दिन बाद ही इसके आयोजित होने की संभावना है। ऐसे में बीसीसीआई किन खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में। साथ ही यह भी बताने की कोशिश करेंगे कि स्क्वॉड कैसा होगा।
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर यह खिलाड़ी नजर आएगा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/26/zgzK9li2prj8E5i0kyZY.png)
यह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इसी फॉर्मेट में खेला जाएगा। अगर इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड की बात करें तो सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की भूमिका मिल सकती है। क्योंकि रोहित के बाद वह इस फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ऐसे में कप्तानी में बदलाव की संभावना कम है। इसके अलावा सूर्या की कप्तानी में भारत ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।
इन खिलाड़ियों की जगह तय
सूर्य के अलावा अगर किसी अन्य खिलाड़ी की बात करें तो हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। विकेटकीपर संजू के अलावा ऋषभ पंत और ईशान किशन भी जगह बना सकते हैं। पंत पहले से ही भारत के मुख्य विकेटकीपर हैं। किशन ने हाल ही में आईपीएल में शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। आपको बता दें कि बीसीसीआई आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर भी कई खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। यही वजह है कि आईपीएल प्रदर्शन को टीम इंडिया (Asia Cup 2025)के स्क्वॉड में जगह मिल सकती है। ऐसे सभी खिलाड़ी जो खुद को भारतीय टीम में देखना चाहते हैं। उन्हें मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
ये तीनों ही डिपार्टमेंट में जगह बनाएंगे
एशिया कप (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाज के तौर पर नजर आएंगे। हार्दिक एक ऑलराउंडर तेज गेंदबाज के तौर पर खेलेंगे। उनके अलावा वरुण और कुलदीप यादव स्पिनर के तौर पर नजर आएंगे। अक्षर पटेल स्पिन ऑलराउंडर होंगे। बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव होंगे
Asia Cup 2025 के लिए संभावित भारतीय स्क्वॉड
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
ये भी पढ़िए : IPL 2025 के बीच भारत में खेलने के लिए इस टीम ने पाकिस्तान को दिया झटका, वनडे सीरीज न खेलने का किया फैसला